गया : मगध मेडिकल काॅलेज में आईसीयू से पिछले सोमवार को चोरी हुई बच्ची के मामले में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इस मामले की जांच के लिए डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने गुरुवार को आइसीयू में उस दिन ड्यूटी पर रही नर्स व गार्ड से पूछताछ की है. […]
गया : मगध मेडिकल काॅलेज में आईसीयू से पिछले सोमवार को चोरी हुई बच्ची के मामले में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इस मामले की जांच के लिए डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने गुरुवार को आइसीयू में उस दिन ड्यूटी पर रही नर्स व गार्ड से पूछताछ की है. पुलिस ने इन कर्मचारियों से उस दिन के पूरे घटनाक्रम का ब्योरा मांगा.
डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि इन कर्मचारियों की बातों से अभी तक कुछ खास स्पष्ट नहीं हो सका है. जरूरत पड़ने पर उनसे फिर से पूछताछ की जायेगी. डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को फिर से खंगाला जा रहा है. कोशिश की जा रही है इस घटना से जुड़ा एक सूत्र भी मिल जाये तो आगे की कार्रवाई तेजी से हो सकेगी. गौरलतब है कि बीते सोमवार को मेडिकल काॅलेज में आइसीयू से खिजरसराय के केनी गांव की पिंकी देवी की नवजात बच्ची गायब हो गयी थी. परिवार के लोगों ने मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बरामदे में रहेंगे, पर वापस नहीं जायेंगे : इधर चोरी हुई बच्ची के नाना रामाशीष भारती ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में अपने घर नहीं जायेंगे. जब तक बच्ची मिल नहीं जाती या फिर चारी के मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि अभी तो उनकी बेटी पिंकी गाइनोकोलाॅजी वार्ड में भरती है.
उसे डिस्चार्ज करने तक में अगर बच्ची नहीं मिली तो उसके बाद रामाशीष अपने पूरे परिवार के साथ अस्पताल के बरामदे में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जांच की क्या स्थिति है इसके बारे में न तो पुलिस कुछ बता रही है और न ही अस्पताल प्रशासन. अधीक्षक से मुलाकात करने पर उन्होंने इस मामले में जांच होने की बात कही है. उनके आश्वासन पर ही अभी परिवार है. बच्ची की मां पिंकी भी अपने पिता से सहमत है. उसने भी कहा है कि वह बिना बेटी को लिये वापस नहीं जायेगी.
कर्मचारियों का ब्याेरा मांगा
एसअाईटी ने अस्पताल प्रबंधन से ड्यूटी पर रहे सभी नर्स और सुरक्षा कर्मियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर मांगी है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस द्वारा मांगी गयी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. उस दिन के सारे सीसीटीवी फुटेज का सीडी तैयार किया जा रहा है. वह भी पुलिस अधिकारियों को दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को इस मामले में जांच प्रक्रिया से गुजरना है, उन्हें अभी छुट्टी नहीं लेने को भी कहा गया है.
गौरतलब है कि बच्ची के चोरी हो जाने के मामले में परिवार के लोगों ने बार-बार ड्यूटी पर रहे नर्स और गार्ड को जिम्मेदार ठहराया. परिवार के लोगों ने इन कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि अधीक्षक द्वारा परिवार के लोगों से उन कर्मचारियों की पहचान करने को कहे जाने पर वह लोग ऐसा नहीं कर सके. जानकारी के मुताबिक इस मामले में ड्यूटी पर रही नर्सों में कुछ को निलंबित किया जा सकता है.