गया: बाइपास के समीप खटकाचक गांव में बिजली के तार की चपेट में आकर आठ लोगों के झुलसने की घटना के बाद बिजली विभाग की नींद टूटी और आनन-फानन में नया पोल लगा कर तारों की ऊंचाई बढ़ायी गयी. इससे सवाल यह उठता है कि क्या बिजली विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा था. अगर खटकाचक के पास तारों की ऊंचाई कम थी, तो पहले क्यों नहीं ऊंचाई बढ़ायी गयी.
उधर, खटकाचक के पास नया पोल लगाने के कारण दंडीबाग सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. इससे क्षेत्र में पूर्वाह्न् करीब 11 बजे से रात आठ बजे तक बिजली गुल रही. बिजली आपूर्ति बाधित बंद होने के कारण दंडीबाग, नैली, चांदचौरा, नूतन नगर, राजेंद्र आश्रम, बाइपास व माड़नपुर के लोग करीब नौ घंटे तक भीषण गरमी से परेशान रहे.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता: बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (गया शहरी) विनोद प्रजापति ने बताया कि खटकाचक गांव के पास आठ लोगों के झुलसने के बाद स्थानीय लोग इस बात अड़े थे कि पहले तारों की ऊंचाई बढ़ायी जाये, उसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू की जाये. उन्होंने बताया कि नया पोल कर लगा कर तारों की ऊंचाई बढ़ायी गयी. इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद थी.