22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित आॅटो गड्ढे में गिरा तीन की मौत, चार जख्मी

बाराचट्टी के जयगीर मोड़ पर हुआ हादसा घटना के बाद फरार हो गया चालक बाराचट्टी : पाराे देवी काे क्या पता था कि डेढ़ साल की बच्ची के साथ जा रही पर लाैटना हाेगा अकेला ही. शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना में कुछ ऐसा ही नजारा देखने काे मिला. जीटी राेड पर […]

बाराचट्टी के जयगीर मोड़ पर हुआ हादसा

घटना के बाद फरार हो गया चालक
बाराचट्टी : पाराे देवी काे क्या पता था कि डेढ़ साल की बच्ची के साथ जा रही पर लाैटना हाेगा अकेला ही. शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना में कुछ ऐसा ही नजारा देखने काे मिला. जीटी राेड पर चाैपारण से बाराचट्टी आ रही टेंपाे पर चालक समेत नाै लाेग सवार थे. अॉटाे अनियंत्रित हाेकर बाराचट्टी के जयगीर मोड़ पर पलट कर गड्ढे में गिर गयी. इस अॉटाे पर सवार पाराे देवी की गाेद में डेढ़ साल बच्ची रुद्राक्षी कुमारी भी सवार थी. इस हादसे में रुद्राक्षी समेत तीन लाेगाें की माैत हाे गयी. चार अन्य काे हल्की चाेटें आयीं हैं, जिन्हें बाराचट्टी के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के बाद घर जाने के लिए छाेड़ दिया गया.
घायलाें में रुद्राक्षी की मां पाराे देवी भी शामिल थी. घटना के बाद अॉटाे चालक फरार हाे गया. मृतकाें में रमेश वर्णवाल झारखंड के चौपारण बाजार, राखी कुमारी चाैपारण के माेहाने गांव की व रुद्राक्षी डोभी के बीजा गांव की रहनेवाली बतायी जा रही है. इनके अलावा घायलाें में चौपारण के माेहाने गांव की रजनी कुमारी, आरती कुमारी, देवंती देवी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल राखी कुमारी काे गया, रेफर किया गया. लेकिन, उसने रास्ते में ही दम ताेड़ दिया. पुलिस आॅटो को जब्त कर थाने ले आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें