गया : गया पुलिस ने बुधवार को रेलवे जंकशन से दो लोगों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. इनमें भागलपुर जिले का कहलगांव निवासी प्रकाश मंडल और सासाराम जिले का फैसलगंज निवासी राजेश कुमार शामिल है. दोनों के पास से 53 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए. कोतवाली थाने में सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार एसटीएफ के सहयोग से जंकशन पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.
अपराधियों के पास से 53 हजार रुपये के जाली नोट मिले हैं. इनमें पांच सौ के सौ और 1000 के तीन नोट हैं. सिटी एसपी ने बताया कि प्रकाश मंडल से पैसे लेकर राजेश कुमार सासाराम ले जाने की तैयारी में था. दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने दोनों को पकड़ा. उन्होंने बताया कि दोनों ही अपराधियों से पूछताछ जारी है. उन्होंने और खुलासे की उम्मीद जतायी.