बोधगया : नगर पंचायत के वार्ड आठ के जॉनपुर गांव में बुधवार को बिजली की चिनगारी से संजय मांझी का घर जलकर राख हो गया. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर के करीब से गुजरे बिजली के तारों के आपस में टकराने के कारण निकली चिनगारी से संजय मांझी के फूस के छप्पर में आग लग गयी. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे छप्पर को आगोश में ले लिया.
आसपास के लोगों के सहयोग से घर में से लोगों को सही-सलामत बाहर निकाला गया. इस अगलगी में घर के अंदर रखे सामान, अनाज व कपड़े जल कर खाक हो गये. पीड़ित संजय मांझी ने बताया कि उधारी लौटाने के लिए घर में रखे 25 हजार रुपये नकद व जमीन के कागजात भी आग की भेंट चढ़ गये.