कोंच : प्रखंड के श्रीगांव पंचायत के कइयाटांड गांव में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग से हजारों गेहूं के बोङो जलकर राख हो गये. ग्रामीणों व दमकल ने मिल कर आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर कइयाटांड के रामाकांत शर्मा गेहूं दौने के लिए ट्रैक्टर व थ्रेशर गेहूं के बोङो के पास खड़ी कर कुछ अन्य सामग्री को लेने घर गये थे.
इस दौरान गेहूं के बोझों से आग की लपटे निकलने लगीं. ग्रामीणों ने पंप सेट से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ मिनटों में विकराल रूप ले लिया. अगलगी में रामाकांत शर्मा के लगभग 600 व हरिहर यादव का 400 गेहूं के बोङो जलकर खाक हो गये. वहीं, बगल में रखा थ्रेशर भी आग भी आग की भेंट चढ़ गया. हालांकि, ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रैक्टर को जलने से बचा लिया. हवा तेज होने से थोड़ी ही दूर पर रखे रामदत्त शर्मा व ज्ञान दत्त शर्मा के नेवारी भी जलकर खाक हो गये. सीओ श्रीराम उरांव ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल को भेज दिया गया है और क्षति का आकलन किया जा रहा है.