मानपुर : आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का उद्घाटन के बाद मानपुर के लोग काफी खुश दिख रहे हैं. अापस में बातचीत करते लोग सुने गये कि अब यहां मानपुर में होनेवाली जाम से निजात मिल जायेगी. लोगों का कहना है कि एनएच-82, स्टेट हाइवे चार व एनएच- 83 को यह पुल जोड़ता है. पटना से नवादा जानेवाले लोगों को कंडी नवादा के पास ही फल्गु नदी पर बने पुल के सहारे आरओबी से बड़ी गाड़ियां आसानी से मेहता पेट्रोल पंप होते हुए नवादा चली जायेगीं.
पहले इन गाड़ियों को नवादा जाने के लिए पूरा गया भ्रमण करना पड़ता था. इसकी दूर अब 15 किलोमीटर कम हो गयी है. लोगों ने बताया कि मानपुर से फतुहा जानेवाली गाड़ियों को पहले मानपुर बाजार होकर जाना पड़ता था. इसके कारण हर रोज मानपुर बाजार में जाम लगता था. अब इससे भी लोगों को छुटकारा मिल जायेगा. लोगों का मानना है कि मानपुर के आसपास सिकहर, गंधार, खंजाहांपुर, बाराडीह, कुकरा व शेखाबिगहा आदि पिछड़े इलाकों का अब विकास हो जायेगा.