डोभी: गया-डोभी सड़क मार्ग पर करमौनी बाजार के पास गया से कुशा गांव जा रहे एक बाइक सवार को पीछे से एक तेल टैंकर ने धक्का मार दिया गया. इस घटना में बाइक चालक विनोद पासवान (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, उसकी बेटी पूजा कुमारी व पत्नी घायल हो गयी. […]
डोभी: गया-डोभी सड़क मार्ग पर करमौनी बाजार के पास गया से कुशा गांव जा रहे एक बाइक सवार को पीछे से एक तेल टैंकर ने धक्का मार दिया गया. इस घटना में बाइक चालक विनोद पासवान (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, उसकी बेटी पूजा कुमारी व पत्नी घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल बेटी को मगध मेडिकल कॉलेज, गया में भर्ती कराया गया है.
घटना के विरोध में परिजनों द्वारा गया-डोभी सड़क मार्ग को दो बार जाम किया गया. पहली बार सड़क जाम को डोभी पुलिस सख्ती के साथ करीब 20 मिनट में ही हटाने में कामयाब रही. लेकिन, दूसरी बार सड़क जाम होने पर शेरघाटी थाना पुलिस के अलावे शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद और एसडीओ ज्योति कुमार को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. परिजनों को काफी समझाने-बुझाने के बाद आधे घंटे के बाद जाम खुला. जानकारी के अनुसार, विनोद पासवान गया में एफसीआइ में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे.
परिजनों द्वारा जामस्थल पर लगातार अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की जा रही थी. इधर, मौके से टैंकर को चालक समेत ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार चालक यूपी के बलिया जिले के सतवार थाने के महाराजपुर गांव का लालू कुमार यादव है. जो अपनी गाड़ी के लेकर पूर्णिया के नवगछिया से डोभी के रिलायंस तेल डीपो से तेल लेने आ रहा था.
बेलागंज >> सड़क हादसे में युवक जख्मी
एनएच-83पर नेऊरी और ओर बाजार के बीच रविवार को एक आॅटो में बाइक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रितेश कुमार को आॅटो चालक और यात्रियों की मदद से इलाज के लिए गया जेपीएन अस्पताल पहुंचाया गया. घायल के सिर में काफी चोट आयी है. रितेश जहानाबाद से गया शहर जा रहे थे. वह मानपुर के रहनेवाले बताये जाते हैं.
बांकेबाजार >> सड़क दुर्घटना में छात्र घायल
शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर रविवार को बोलेरो की चपेट में आने से एक छात्र घायल हो गया. इसके बाद घायल छात्र को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बारे में थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि घटना के बाद बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं, हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.