27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मरीज की मौत होने पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर भी दर्ज हो केस”

डुमरिया. ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति, डुमरिया की बैठक रविवार को मंझौली बाजार के दांगी भवन में डॉ घनश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बीते सप्ताह डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मंझौली, मैगरा, नारायणपुर बाजार में प्रैक्टिस कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों के यहां गुणवत्ता की जांच करने को लेकर […]

डुमरिया. ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति, डुमरिया की बैठक रविवार को मंझौली बाजार के दांगी भवन में डॉ घनश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बीते सप्ताह डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मंझौली, मैगरा, नारायणपुर बाजार में प्रैक्टिस कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों के यहां गुणवत्ता की जांच करने को लेकर आपत्ति जाहिर की गयी.
इस दौरान जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव विनोद कुमार जया ने कहा कि देश की 80 प्रतिशत आबादी गांव में ही निवास करती है. उन ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार ग्रामीण चिकित्सक ही करते हैं. इसके बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी द्वारा क्लिनिकों को बंद कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रभारी के इस नीति के खिलाफ आम जनता आंदोलन के मूड में है. जबकि, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा यह भी कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में इन चिकित्सकों कि भूमिका सराहनीय रही है.

अगर देखा जाय तो पूरे जिले में 477 उप स्वास्थ्य केंद्र है. कई उप स्वास्थ्य केंद्र महीनों खुलता ही नहीं है, वहां के बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित हो रहे है. इस अवसर पर जिला सचिव कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों पर मामला दर्ज करने की बात कह कर डराया-धमकाया जा रहा है तथा मोटी रकम की मांग की जा रही है. जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में संघ की सदस्यता ग्रामीण चिकित्सक करें. जिला संयोजक श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि जब ग्रामीण चिकित्सा के इलाज से किसी मरीज की मौत होती है तो उस चिकित्सक पर मामला दर्ज होता है, उसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीज की मौत होने पर वहां के प्रभारी पर भी 302 को मुकदमा दर्ज होनी चाहिए.

इस मौके पर ग्रामीण चिकित्सक संघ, डुमरिया के प्रखंड सचिव बीबी वर्मा, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष बृहस्पत कुमार, पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, लखन प्रसाद, अशोक कुमार, अमित कुमार, दिलीप कुमार, रवींद्र कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें