22 सितंबर को गया-डेहरी मेमू ट्रेन काफी देर तक रोकने से नाराज यात्रियों ने मचाया था उत्पात
Advertisement
ट्रेन रोकने व ड्राइवरों से मारपीट करने के मामले की जांच शुरू
22 सितंबर को गया-डेहरी मेमू ट्रेन काफी देर तक रोकने से नाराज यात्रियों ने मचाया था उत्पात गया : करीमगंज के पास विगत 22 सितंबर की दोपहर गया-डेहरी मेमू ट्रेन को रोके जाने और ट्रेन ड्राइवर व सहायक ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने जांच शुरू कर दी है. […]
गया : करीमगंज के पास विगत 22 सितंबर की दोपहर गया-डेहरी मेमू ट्रेन को रोके जाने और ट्रेन ड्राइवर व सहायक ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जिम्मेदारी रेल डीएसपी सुनील कुमार को दी गयी है.
उन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. छठ पर्व खत्म होने के बाद गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस घटना में डिप्टी एसएस एसके सिन्हा व कंट्रोलर से पूछताछ की जायेगी. साथ ही दोनों ट्रेन ड्राइवरों से भी पूछताछ की जायेगी. इसके बाद ही आगे कोई कदम उठाया जायेगा. गौरतलब है कि 22 सितंबर को गया-डेहरी मेमू ट्रेन को करीमगंज के पास बिना वजह बताये काफी देर तक रोके जाने से नाराज यात्रियों ने जम कर उत्पात मचाया था. आक्रोशित यात्रियों ने ड्राइवर आरपी सिंह व सहायक ड्राइवर एसके रवि की पिटाई कर दी थी.
दोनों ड्राइवरों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी थी. इस दौरान दो यात्री भी घायल हो गये थे. इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने बी-केबिन में रोड़ेबाजी भी की गयी थी. इससे केबिन के कई खिड़कियों का शीशा टूट गया था. इधर, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि कांड संख्या-294/17 दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुपरविजन होने के बाद डिप्टी एसएस व कंट्रोलर की गिरफ्तार की जायेगी. इसके लिए हर स्तर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement