कुड़वा गोलखपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद
Advertisement
प्रशासन ने की शांति की अपील
कुड़वा गोलखपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद एसडीओ व डीएसपी ने बैठक कर दोनों पक्षों की सुनीं बातें खिजरसराय : प्रखंड के कुड़वा गोलखपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने शांति की अपील की. एसडीओ एसडीओ राधाकांत व डीएसपी विजय कुमार ने दोनों पक्षों के […]
एसडीओ व डीएसपी ने बैठक कर दोनों पक्षों की सुनीं बातें
खिजरसराय : प्रखंड के कुड़वा गोलखपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने शांति की अपील की. एसडीओ एसडीओ राधाकांत व डीएसपी विजय कुमार ने दोनों पक्षों के साथ बैठक कर उनकी बातों को गंभीरता से सुना व दोनों पक्षों से मामले को पटापेक्ष करने को कहा. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष के लोग अापसी भाईचारा को बनाये रखें. प्रशासन को सारी बातें पता चल चुकी है. प्रशासन मामले की शुरुआत करने वाले व उसको बढ़ावा करने वालों पर कार्रवाई
करेगी ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृति नहीं हो. उन्होंने किसी भी तरह की घटना की सूचना अविलंब प्रशासन को देने का आग्रह किया. मौके पर थाना प्रभारी निशांत कुमार, पूर्व प्रमुख खुर्शीद आलम, मुंद्रिका यादव, कुड़वा मुखिया संजय पासवान आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि गांव में दोनों पक्षों के विवाद के बाद पुलिस प्रशासन कैंप कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement