गया: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (सीएमडी) दीप पाणिग्रही ने शनिवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, रेल ट्रैक व स्टेशन क्षेत्र की साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया. गया जंकशन स्थित स्वास्थ्य इंस्पेक्टर कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की.
उन्होंने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डीके सहाय से स्टेशन क्षेत्र की साफ-सफाई के बारे में पूछताछ की. श्री सहाय ने कहा कि फिलहाल, रेलवे के सफाई कर्मचारियों द्वारा गया जंकशन की साफ-सफाई की जा रही है. टेंडर की प्रक्रिया रेल मंडल मुख्यालय मुगलसराय में जारी है. जल्द ही ठेकेदार द्वारा गया जंकशन की साफ-सफाई करायी जायेगी.
एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल वैन का निरीक्षण : गया जंकशन के बाद लोको में लगे एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल वान (एआरएमवी)का सीएमडी ने निरीक्षण किया और वैन के कर्मचारियों से पूछताछ की. सीएमडी ने कहा कि एआरएमवी का रख-रखाव देख उन्हें खुशी हुई है. उन्होंने कहा कि इस वैन उपयोग रेल दुर्घटना के बाद यात्रियों को अस्पताल भेजने के लिए किया जाता है. इस दौरान सीएमडी ने एआरएमवी के कर्मचरियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए दो हजार का पुरस्कार दिया.