Advertisement
गया : पितृमुक्ति की कामना को लेकर एक लाख से अधिक यात्री पहुंचे गयाधाम
गया : पितृमुक्ति की कामना काे लेकर देश के काने-काेने से ही नहीं, बल्कि देश की सीमा पार के लाेग भी अपने पितराें का श्राद्ध कर्म के निमित्त गयाधाम पहुंचे हैं. 17 दिनी श्राद्ध कर्म पर गयाधाम पहुंचे लाेगाें काे छाेड़ एक दिनी, तीन दिवसीय, पांच दिवसीय श्राद्धकर्म के लिए गयाजी आये तीर्थयात्री पिंडदान, तर्पण […]
गया : पितृमुक्ति की कामना काे लेकर देश के काने-काेने से ही नहीं, बल्कि देश की सीमा पार के लाेग भी अपने पितराें का श्राद्ध कर्म के निमित्त गयाधाम पहुंचे हैं. 17 दिनी श्राद्ध कर्म पर गयाधाम पहुंचे लाेगाें काे छाेड़ एक दिनी, तीन दिवसीय, पांच दिवसीय श्राद्धकर्म के लिए गयाजी आये तीर्थयात्री पिंडदान, तर्पण कर लाैटने भी लगे हैं. हर राेज पिंडदानियाें के आने-जाने का सिलसिला भी जारी है.
एक अनुमान के अनुसार अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री गयाजी पहुंचे हैं. रविवार काे भी काफी संख्या में तीर्थयात्री गयाधाम आये. इसकी वजह से शहर के मेला क्षेत्र की लगभग सभी मुख्य सड़कें व लिंक (संपर्क)राेड गाड़ियाें व तीर्थयात्रियाें की आवाजाही से भरे पड़े थे. इसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी गयी है. लेकिन, जिला प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर उसे सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक में आैर पुलिस बल की तैनाती की है.
रविवार काे ब्रह्मसत सराेवर में पिंडदान व तर्पण का विधान था. ऐसे में ब्रह्मसत सराेवर में सुबह से ही काफी भीड़ जुटी थी. ब्रह्मसत सराेवर का पानी अब भी हरा है. हालांकि उस तालाब में बाहर से पाइप लगाकर पानी डाला जा रहा है ताकि गंदा जल काे शुद्ध किया जा सके. गदाधर घाट, देवघाट, संगत घाट व विष्णुपद मंदिर समेत अन्य पिंडवेदियाें व सराेवराें में काफी संख्या में पिंडदानी फैले हैं. पिंडदानियाें का कहना है कि साफ-सफाई, सुरक्षा, पानी की व्यवस्था लगभग ठीक है.पर सबसे ज्यादा कठिनाई उन्हें बिजली की अनियमित आपूर्ति व लाे-वाेल्टेज से हाे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement