टिकारी: टिकारी प्रखंड के अलीपुर ओपी के बरसीमा गांव में गुरुवार की दोपहर लगी भीषण आग में मोहित यादव का सात वर्षीय बेटा व एक भैंस जिंदा जल गये. अपने बच्चे को बचाने के क्रम में आग से मोहित की पत्नी सावित्री देवी व एक भैंस भी झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर मोहित यादव के घर में अचानक आग लग गयी.
घटना के वक्त घर में सावित्री, उनके दो बच्चे व भैंस मौजूद थे. सावित्री ने हिम्मत दिखाते हुए एक बच्चे को घर से बाहर निकालने में सफल हुई. लेकिन, दूसरा बच्च आग में जल कर मर गया.
साथ ही, भैंस भी जल कर मर गयी. बच्चों को बचाने के दौरान सावित्री का दायां हाथ व कमर सहित शरीर के कई हिस्से जल गये. गांववालों ने तुरंत सावित्री को टिकारी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना पाकर बीडीओ मिथिलेश कुमार व सीओ विधानचंद्र राय सहित अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और राहत कार्य में जुटे रहे. अगलगी से हजारों रुपयों की संपत्ति को नुकसान हुआ है.
मां का रो-रो कर बुरा हाल : बेटे की मौत के बाद घायल सावित्री का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. सीओ ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के तहत 3250 रुपये प्रदान किये. घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.