35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ के कमांडेंट ने नहीं किया सहयोग

आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से आरोपित के घर की कुर्की का दिया आदेश बीएसएफ के वरीय अधिकारियों को आरोपित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का दिया आदेश गया : टनकुप्पा थाना क्षेत्र में ब्याही गयी युवती की हत्या मामले में अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं किये जाने का मामला प्रमंडलीय आयुक्त […]

आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से आरोपित के घर की कुर्की का दिया आदेश

बीएसएफ के वरीय अधिकारियों को आरोपित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का दिया आदेश
गया : टनकुप्पा थाना क्षेत्र में ब्याही गयी युवती की हत्या मामले में अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं किये जाने का मामला प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव तक पहुंच गया है. संबंधित मामले में सुनवाई करते हुए आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से शिलांग में स्थित बीएसएफ कैंप के कमांडेट व हत्या आरोपित के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उनके वरीय अधिकारियों को पत्र लिखने का आदेश एसएसपी को दिया. साथ ही तत्काल प्रभाव से अारोपित के घर की कुर्की किये जाने की कार्रवाई को अमल में लाने का आदेश दिया.
गौरतलब है कि रवि कुमार के बहन की शादी टनकुप्पा के रहने वाले राहुल कुमार से हुई थी. रवि का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति राहुल ने दहेज के लिए की है. पुलिस आरोपित राहुल को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस पर सुनवाई के दौरान मौजूद टनकुप्पा एसएचओ ने आयुक्त को बताया कि मुख्य अभियुक्त मेघालय शिलांग में सीमा सुरक्षा बल में तैनात है. उसकी गिरफ्तारी के लिए वह स्वयं बीती 15 जुलाई को 19 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, शिलांग, मेघालय गये थे. इस क्रम में कमांडेंट से मुलाकात की गयी थी. कमांडेंट ने बताया कि मुख्य अभियुक्त आरक्षक राहुल कुमार को 15 जुलाई से ही एक माह की लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. वह कोर्ट में सरेंडर करने की हवाला देते हुए छुट्टी पर गया है. टनकुप्पा प्रभारी ने आयुक्त को बताया कि कमांडेंट से वह उस दिन दोपहर एक बजे मिले जबकि बताया गया कि मुख्य अभियुक्त को उसी दिन सुबह में एक माह की छुट्टी दी गयी है. जबकि, सूत्रों का कहना था कि आरोपित राहुल कैंप के अंदर ही मौजूद था. कमांडेंट द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. उनके द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग न करते हुए अभियुक्त को बचाने का प्रयास किया गया है. इस पर आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि मुख्य अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एसएसबी के वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजें. साथ ही अभियुक्त के घर की कुर्की करने के लिए टनकुप्पा एचएसओ को निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें