गया : 22 जुलाई को इमामगंज बाजार में दवा व्यवसायी राजन पर हुए हमले के बाद इमामगंज डीएसपी के क्रियाकलाप से व्यवसायियों का विश्वास उठ गया है. इमामगंज बाजार में थाने से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने दवा दुकानदार पर हमला होने की घटना के बाद से लोगों में डीएसपी के प्रति […]
गया : 22 जुलाई को इमामगंज बाजार में दवा व्यवसायी राजन पर हुए हमले के बाद इमामगंज डीएसपी के क्रियाकलाप से व्यवसायियों का विश्वास उठ गया है. इमामगंज बाजार में थाने से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने दवा दुकानदार पर हमला होने की घटना के बाद से लोगों में डीएसपी के प्रति और आक्रोश बढ़ गया है.
ऐसी शर्मनाक घटना पर डीएसपी को खुद ही अपने पद से हट जाने की पहल कर देनी चाहिए थी. यह बातें सांसद सुशील कुमार सिंह ने शनिवार को इमामगंज बाजार का दौरा करने के बाद प्रभात खबर को कहीं. सांसद ने कहा कि हमला होने के एक माह पहले दुकानदार ने डीएसपी से मुलाकात कर आशंका जतायी थी. लेकिन, ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.
डीएसपी को हटाने के लिए सांसद करेंगे पहल
सांसद ने बताया कि इमामगंज डीएसपी के स्थानांतरण को लेकर सरकार से पहल की जायेगी. उनका इमामगंज से हट जाना ही सभी के हित में होगा. उन्होंने बताया कि दुकानदार पर गोलीबारी की सूचना तुरंत मिल गयी थी. लेकिन, विगत रविवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति के पद पर रामनाथ गोविंद का शपथ ग्रहण समारोह में वह आमंत्रित थे. उसी कार्यक्रम में व्यस्त थे. लेकिन, जैसे की घटना की जानकारी मिली, तुरंत डीजीपी व एसएसपी से फोन पर बातचीत हुई थी. मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है.