खिजरसराय : नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय कक्ष में ओडीएफ को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित हुई. इसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सह लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला को-ऑर्डिनेटर संजय सिंह ने ओडीएफ में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में रहने का निवेदन किया और कहा कि खुले में शौच करने वाले को ही केवल रोकें ही नहीं, बल्कि इस बात का भी ध्यान रखें कि ओडीएफ घोषित होने वाले पंचायतों में शौचलय निर्माण में तकनीकी रूप से क्या कठिनाई हो रही है.
इसके बाद सभी पदाधिकारी मिलकर उस कठिनाई को दूर करने का प्रयास करें. ताकि, शौचालय निर्माण में तेजी आ सके. वहीं, नीमचक बथानी एसडीओ राधाकांत और भूमि सुधार उप समाहर्ता सलीम अख्तर ने भी लोगों को योजना की सफलता का टिप्स दिये. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे.