19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव

गया: शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की जा रही है. शहर के कोतवाली, सिविल लाइंस व डेल्हा थानों की पुलिस ने अबतक 35 चिह्न्ति लोगों के विरुद्ध सीसीए की धारा-3 के तहत कार्रवाई कराने की अनुशंसा […]

गया: शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की जा रही है. शहर के कोतवाली, सिविल लाइंस व डेल्हा थानों की पुलिस ने अबतक 35 चिह्न्ति लोगों के विरुद्ध सीसीए की धारा-3 के तहत कार्रवाई कराने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की है.

सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सीसीए लगाने के लिए चिह्न्ति किये गये लोगों को जिलाधिकारी के निर्देश पर गृह थाने को छोड़ कर अन्य थानों में हर दो दिन पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसका उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध वारंट जारी कर कार्रवाई की जायेगी.

सिविल लाइंस थाना
बेलदारी टोला के रहनेवाले विकास शर्मा उर्फ विकास कुमार, बनिया पोखर के मोहम्मद शकीर, मंगला गौरी-नारायण चुआं के रवि कुमार, माड़नपुर के गुड्डू कुमार, लोहारपट्टी-रमना रोड के रामेश्वर भुइयां, गौड़ीय मठ-रमना रोड के अनिल भुइयां, माड़नपुर के हेमंत यादव, नूतन नगर के सुमित कुमार उर्फ मुंगेरी व ऋषि कुमार.

डेल्हा थाना
परैया रोड-भूई टोली के रहनेवाले गुप्ता चौधरी, खरखुरा-बड़की स्थान के श्यामदेव तांती, मुरली हिल के बबलू रमानी, चाकंद-जमनदह के उतम पासवान, छोटकी नवादा-संजय नगर के शंकर कानू, पहासवर के मुकेश रमानी, बैरागी-सुरखी मिल के शिव रमानी, बागेश्वरी के छोटू पासवान व छोटकी नवादा के गोलू कुमार.

कोतवाली थाना
मुरली हिल के रहनेवाले टनटन रमानी, तुतबाड़ी के निरंजन तिवारी उर्फ छोटू मियां, पंचायती अखाड़ा मुहल्ले के चुन्नू खान, फतेहगंज के छोटू कुमार, न्यू एरिया-पिपरपांती के मिथुन सोनार, रामशिला पहाड़-लाल बाबा के बूटा मांझी, बैरागी-भूई टोली के बूटा मांझी, फतेहगंज के राजेश रमानी, कठोकर तालाब के बबलू कुमार, बैरागी-भूई टोली के कृष्णा रमानी, गोल बगीचा के राजेश यादव, न्यू एरिया-पिपरपांती के राकेश रमानी, गंगा महल के पंकज सिंह व अनिल रमानी, फतेहगंज के विक्रम रमानी व पंचायती अखाड़ा के भोला मियां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें