गया: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसइ) बोर्ड की बारहवीं कक्षा में भी गया की लड़कियों का दबदबा रहा. प्राय: सभी स्कूलों में टॉपर होने का श्रेय लड़कियों को मिला है. टॉप फाइव की सूची में भी अधिसंख्य लड़कियां शामिल हैं. केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो (ओटीए) में साइंस, कॉमर्स व ह्यूमनिटीज में लड़कियां टॉप रहीं.
इसी प्रकार डीएवी रोटरी कैंपस, डीएवी कैंट एरिया, नाजेरथ एकेडमी व सेकंडरी देलही पब्लिक स्कूल में भी लड़की ही टॉप की है. हालांकि, केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक (बैरागी) का छात्र गौतम राज ने न केवल स्कूल में, बल्कि जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो के छात्र शशांक कुमार 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर साइंस में प्रथम टॉपर, तो छात्र साक्षी राय 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय टॉपर बनी. ह्यूमनिटीज में अर्चना कुमारी 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम व सुषमा सुमन 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त की है. कॉमर्स में भी पूजा गोयल व शालिनी पांडेय (दोनों ने) 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी. इस विद्यालय के 84 में 79 विद्यार्थी सफल रहे.
इनमें साइंस के 32 में 29, ह्यूमनिटीज में 17 में 16 व कॉमर्स में 35 में 34 परीक्षार्थी शामिल हैं. इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक गौतम राज ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का टॉपर बनने का श्रेय प्राप्त किया है. सुरभि राज 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. दोनों साइंस के विद्यार्थी हैं. इस विद्यालय के 96 में 79 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है.
इनमें साइंस के 60 में से 49 व कॉमर्स के 36 में से 30 शामिल हैं. पिछले वर्ष इस विद्यालय में 94 प्रतिशत की तुलना में इस बार 82.29 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफल हो पाये हैं. इसका मुख्य कारण प्रिंसिपल उमेश राय गणित के स्थायी शिक्षक नहीं होना मानते हैं. नाजरेथ एकेडमी की प्रियंका कुमारी साइंस में 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप की है, तो इमायदा कॉमर्स में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप पर रही. क्रेन मेमोरियल स्कूल के मयंक कुमार ने साइंस में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया, तो पुष्पांजलि कुमारी 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही.
ज्ञान भारती आवासीय परिसर के 90.29 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. 340 में 307 उत्तीर्ण हुए. इनमें अरीब आलम को 93.6 प्रतिशत, शुभम को 93.3 प्रतिशत, अभिजीत गौरव को 92 प्रतिशत, प्रीतम कुमार को 92 प्रतिशत व आर्यन कुमार को 91.8 प्रतिशत अंक मिले. जयहिंद पब्लिक स्कूल के 116 में 103 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इनमें दो ने 90 प्रतिशत से अधिक, तो 14 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये.