फिलहाल उस छात्रावास में सिर्फ चार छात्राएं रह रहीं हैं. लेकिन, अब छात्रावास में छात्राओं की संख्या बढ़ाने को लेकर कोशिश की जा रही है. छात्रावास में छात्राओं की सुविधा से संबंधित हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने को लेकर कार्य-योजना बनायी गयी है. योजना है कि जिला मुख्यालय से सुदूरवर्ती गांवों की रहनेवाली आर्थिक रूप से निर्धन व प्रतिभावान छात्राओं को छात्रावास मुहैया करा कर उनका हौसला बुलंद किया जाये. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के पास हर प्रकार के संसाधन हैं. लेकिन, सिर्फ इच्छाशक्ति के अभाव में महिला छात्रावास की स्थिति बेहतर नहीं थी.
Advertisement
एएम कॉलेज का महिला छात्रावास होगा सुदृढ़
गया : अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो शहर के कटारी हिल रोड स्थित अनुग्रह मेमोरियल (एएन) कॉलेज की तसवीर जल्द ही बदली-बदली नजर आयेगी. कॉलेज परिसर में स्थित महिला छात्रावास को और सुदृढ़ करने को लेकर प्राचार्य प्रो (डॉ) आनंद कुमार सिंह ने पहल की है. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज परिसर में महिला छात्रावास […]
गया : अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो शहर के कटारी हिल रोड स्थित अनुग्रह मेमोरियल (एएन) कॉलेज की तसवीर जल्द ही बदली-बदली नजर आयेगी. कॉलेज परिसर में स्थित महिला छात्रावास को और सुदृढ़ करने को लेकर प्राचार्य प्रो (डॉ) आनंद कुमार सिंह ने पहल की है. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज परिसर में महिला छात्रावास है. लेकिन, बेहतर स्थिति में नहीं है.
दुरुस्त होगी बाउंड्री
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की चहारदीवारी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है. इसका लाभ असामाजिक तत्वों द्वारा उठाया जाता है. शाम होते ही कॉलेज परिसर में जुआरियों व नशेड़ियों की भीड़ जमा हो जाती है. इनसे निबटने को लेकर जिला पुलिस से मदद ली जा रही है. चहारदीवारी को दुरुस्त कराने को लेकर भी पहल की जा रही है.
परिसर को बनाया जायेगा हरा-भरा
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज कैंपस काफी बड़ा है. कई ऐसे स्थान हैं, जहां पौधारोपण कर कॉलेज कैंपस को हरा-भरा किया जा सकता है. इस मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है. अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और कॉलेज कैंपस का जायजा भी लिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कॉलेज परिसर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement