अतिक्रमण हटाने का अभियान स्टेशन रोड तेलबिगहा मोड़ से गांधी मैदान प्रमोद लड्डू तक चलाया गया. जैसे-जैसे प्रशासन की गाड़ी व बुलडोजर आगे बढ़ रहे थे, वैसे-वैसे लोगों ने खुद ही सड़क किनारे से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया.
Advertisement
स्टेशन रोड से गांधी मैदान तक ध्वस्त किये अवैध ढांचे
गया: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को स्टेशन रोड से गांधी मैदान तक सड़क का अतिक्रमण कर बनाये गये ढांचों पर बुलडोजर चलाया गया. इस अभियान के तहत न केवल ढांचे ध्वस्त किये गये, बल्कि पूर्व में हटायी गयी दुकानों को दोबारा लगानेवाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. पता चला है कि कुल […]
गया: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को स्टेशन रोड से गांधी मैदान तक सड़क का अतिक्रमण कर बनाये गये ढांचों पर बुलडोजर चलाया गया. इस अभियान के तहत न केवल ढांचे ध्वस्त किये गये, बल्कि पूर्व में हटायी गयी दुकानों को दोबारा लगानेवाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. पता चला है कि कुल 3400 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
मंगलवार को भी हटाया गया था अतिक्रमण: उल्लेखनीय है कि मंगलवार को स्टेशन रोड से स्वराजपुरी रोड तक अतिक्रमण हटाया गया था. बुधवार को इन जगहों पर जिन्होंने दोबारा दुकानें लगा दी थीं, उनसे जुर्माना वसूला गया. सिटी मैनेजर सुरेंद्र राम ने बताया कि यह अभियान रोज चलाया जायेगा. कोई दोबारा अतिक्रमण नहीं करे, इसके लिए मॉनीटरिंग जारी है. कर्मचारी समय-समय पर निरीक्षण कर अतिक्रमण करनेवाले लोगों से जुर्माना वसूलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान जल्द ही अन्य जगहों पर भी चलाया जायेगा. इस मौके पर सीओ विजय कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा व स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement