बाराचट्टी : स्थानीय थाने के बुमेर के निकट सफेद रंग के नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री करते पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि इनके पास मिला सफेद रंग का पाउडर चरस है. हालांकि, पकड़े गये लोग इससे इनकार कर रहे हैं.इनके पास से बरामद सफेद पाउडर की मात्रा 480 ग्राम है. पकड़े जानेवालों में स्थानीय व यूपी के लोग शामिल है.
पुलिस का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि बुमेर मोड़ के पास सफेद पदार्थ जो चरस भी हो सकता है की खरीद-बिक्री के लिए पांच लोग जमा हुए हैं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि आखिर वह कौन सा सामान है, जिसकी खरीदारी के लिए यूपी के लोगों का बाराचट्टी आना पड़ा. दारोगा विपिन कुमार ने बताया कि बरामद किये गये सामान की जांच करायी जा रही है. शीघ्र जानकारी मिल जायेगी.