धांधली. आठ की जगह तीन इंच की मोटाई में ही ठेकेदार ने की थी ढलाई
Advertisement
एक सप्ताह में ही उखड़ने लगी सड़क
धांधली. आठ की जगह तीन इंच की मोटाई में ही ठेकेदार ने की थी ढलाई स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त से की शिकायत गया : निकाय चुनाव में पार्षदों के व्यस्त होने के दौरान ही एक सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. प्राक्कलन के मापदंड का ख्याल नहीं रखा गया […]
स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त से की शिकायत
गया : निकाय चुनाव में पार्षदों के व्यस्त होने के दौरान ही एक सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. प्राक्कलन के मापदंड का ख्याल नहीं रखा गया है. बताया जा रहा है कि वार्ड 29 के विनोबा नगर में एक सप्ताह पहले की गयी सड़क की ढलाई में प्राक्कलन के मापदंड का कोई खयाल नहीं रखा गया है. सड़क की ढलाई मुखिया जी के लॉज से महेंद्र सिंह के मकान तक की गयी थी. यह योजना करीब सात लाख 28 हजार रुपये की है. प्राक्कलन के अनुसार 500 फुट लंबी इस सड़क पर आठ इंच मोटी ढलाई करनी थी व इसे 12 फुट चौड़ा किया जाना था. आरोप है कि आठ
इंच की जगह महज तीन से चार इंच मोटी परत सड़क पर डाली गयी है.
इस योजना की जिम्मेवारी नगर निगम के कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार को दी गयी थी. स्थानीय निवासी जंग बहादुर यादव व संजय कुमार आदि ने बताया कि सड़क घटिया तरीके से बनायी जा रही है. इसकी मोटाई महज तीन से चार इंच ही है. इसकी शिकायत नगर आयुक्त व कार्यपालक अभियंता को की गयी है, लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क इतनी कमजोर है कि एक सीजन की बरसात भी बरदाश्त नहीं कर सकेगी. पार्षदों की मानें, तो इस तरह के काम विभागीय स्तर पर कराने से इस तरह की गड़बड़ी होती रहेगी. पार्षद कई बार लिखित तौर पर निगम का काम विभागीय नहीं कराने की मांग कर चुके हैं. पार्षदों ने कहा कि नियम भी है कि एक अभियंता के पास तीन से अधिक विभागीय कामों की जिम्मेवारी नहीं होनी चाहिए. जानकार बताते हैं कि इन नियमों का यहां पालन नहीं किया जाता है. एक-एक अभियंता को कई योजनाओं की जिम्मेवारी दी गयी है.
दिये गये जांच के आदेश
सड़क घटिया बनाने की शिकायत लोगों से मिली है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता रजनीकांत तिवारी से जांच करने को कहा गया है. विकास के कामों में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
विजय कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement