21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 को फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा परिचय पत्र

निगम में हुई वेडिंग जोन कमेटी की बैठक गया : शहर को जाम से मुक्त करने व फुटपाथी दुकानदारों को बसाने के लिए छह जगहों पर बायोमीटरिक सर्वे के बाद 24 जून को निगम परिसर में शिविर लगाकर फुटपाथी दुकानदारों को परिचय पत्र देने का फैसला लिया गया है. बैठक में नगर आयुक्त विजय कुमार […]

निगम में हुई वेडिंग जोन कमेटी की बैठक

गया : शहर को जाम से मुक्त करने व फुटपाथी दुकानदारों को बसाने के लिए छह जगहों पर बायोमीटरिक सर्वे के बाद 24 जून को निगम परिसर में शिविर लगाकर फुटपाथी दुकानदारों को परिचय पत्र देने का फैसला लिया गया है. बैठक में नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि वेडिंग जोन में दुकान शुरू होने के बाद ज्यादातर जगहों पर लोगों को जाम से मुक्ति मिल जायेगी. सड़क किनारे दुकान लगने के कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने कहा कि वेडिंग जोन बनाने के लिए शहर में छह जगहों का बायोमीटरिक सर्वे कर लिया गया है.
इसमें भुसुंडा, सिकरिया मोड़, गांधी मैदान का उत्तरी भाग, गेवाल बिगहा मोड़, जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पीछे व कठोतर तालाब शामिल है. इन जगहों पर 8/8 व 5/8 की दुकानें बनाने का प्रस्ताव है. बैठक में मौजूद फुटपाथी दुकानदार संघ के लोगों ने कई तरह के सुझाव दिये. बैठक में चेंबर की ओर से पूर्व अध्यक्ष हरि प्रकाश केजरीवाल, नागरिक परिषद के अध्यक्ष रामकुमार यादव, वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय, टीएलएफ अध्यक्ष अमरजीत गिरी, अनिल कुमार चंद्रवंशी, शहनवाज आलम, पवन कुमार, सुरेंद्र राम, अनिल कुमार चंद्रवंशी व शोभा देवी आदि मौजूद थे.
यह भी करना होगा इंतजाम : वेडिंग जोन में दुकान शुरू करने से पहले पार्किंग व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा. गांधी मैदान के पास वेडिंग जोन सड़क किनारे बनाया जा रहे हैं. तत्काल चल रही दुकानों पर आनेवाले लोगों को सड़कों पर ही गाड़ियां लगानी पड़ती हैं. लोगों का कहना है कि रोड पर गाड़ी लगाये जाने के क्रम में कई बार यातायात पुलिस को फाइन भरना पड़ता है. लोगों का कहना है कि जहां भी वेडिंग जोन बनाया जाये, पर वहां पहले से ही पार्किंग का स्थल निश्चित कर लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें