गया: स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव को संपन्न करने के लिए क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई करने के लिए लोगों को चिह्न्ति किया जा रहा है.
डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि छोटकी नवादा मुहल्ले के रहनेवाले शंकर कानू के विरुद्ध सीसीए की धारा तीन के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि शंकर कानू के विरुद्ध आठ मामले दर्ज हैं. उसकी गतिविधि हमेशा संदिग्ध रही है. इससे पुलिस को आशंका है कि शंकर कानू द्वारा चुनाव में गड़बड़ी फैलायी जा सकती है.
इस बाबत शंकर के विरुद्ध सीसीए-तीन लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को 26 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए सदर अनुमंडलाधिकारी को प्रस्ताव दिया गया है. इसके पहले 132 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि सात भगोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया गया है.