शेष महिलाएं पारंपरिक तौर-तरीकों से काम चलाती हैं. जीएसटी प्रभावी होने से सैनिटरी नैपकिन पहले की अपेक्षा अधिक महंगा हो जायेगा. ऐसे में महिलाएं उससे दूरी बनायेंगी और पारंपरिक तौर-तरीकों की ओर रुझान बढ़ेगा, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा. छात्राओं का कहना है कि गरीब घरों से ताल्लुक रखनेवाली लड़कियां मासिक धर्म के दौरान स्कूल जाना छोड़ देती हैं. इसकी वजह उनके अभिभावकों के पास नैपकिन खरीदने के लिए पैसे की कमी होती है. नैपकिन पर जीएसटी लागू रहा, तो वह उनकी पहुंच से और दूर हो जायेगा. नैपकिन महंगा हो जायेगा, जिसे खरीदना हर एक के वश की बात नहीं होगी. छात्राएं जैसे-तैसे अपना काम चलाने को विवश होंगी.
Advertisement
सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी के खिलाफ छात्राएं हुईं मुखर
गया: सैनिटरी नैपकिन (पैड)पर केंद्र सरकार द्वारा 20 प्रतिशत जीएसटी लगाये जाने के विरोध में छात्राओं ने पुरजोर तरीके से आवाज उठानी शुरू कर दी है. इस मसले पर बड़ी संख्या में छात्राओं ने मंगलवार की दोपहर बैठक कर विरोध की रणनीति बना केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पोस्टकार्ड भेज कर आपत्ति जतायी. छात्राओं का […]
गया: सैनिटरी नैपकिन (पैड)पर केंद्र सरकार द्वारा 20 प्रतिशत जीएसटी लगाये जाने के विरोध में छात्राओं ने पुरजोर तरीके से आवाज उठानी शुरू कर दी है. इस मसले पर बड़ी संख्या में छात्राओं ने मंगलवार की दोपहर बैठक कर विरोध की रणनीति बना केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पोस्टकार्ड भेज कर आपत्ति जतायी. छात्राओं का कहना है कि सैनिटरी नैपकिन का देश भर में 12 प्रतिशत इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे में कई खतरनाक बीमारियों से वह ग्रसित हो सकती हैं. बैठक में तय किया गया शहर में नैपकिन पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में अभियान चलाया जायेगा. साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों की छात्राओं से संपर्क कर वित्तमंत्री को और पोस्टकार्ड भेजे जायेंगे. पोस्टकार्ड पर छात्राएं अपना विरोध प्रकट करेंगी. इस मौके पर एनएसएस ग्रुप लीडर प्रियदर्शनी गुप्ता, प्रीति, सोनी, पूजा, शालिनी, रश्मि, जूही, प्रियंका, वर्षा, इशिका, धर्मेंद्र कुमार, आशीष पांडे, अजीत कुमार, रानू, शानू व शीतल सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement