26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: गया में मां ने दुधमुंहे समेत अपने 3 बच्चों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद फंदे से झुलकर कर ली खुदकुशी

बिहार: गया में एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे समेत 3 संतान को पहले फांसी पर लटकाया और उसके बाद खुद फंदे से झुलकर खुदकुशी कर ली. घटना नारायणपुर पंचायत के पीपरवार गांव के पनछंदा टोले की है. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है.

Bihar Suicide News: गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय महिला ने पहले अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला ने पहले बच्चों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद झूल गयी. घटना नारायणपुर पंचायत के पीपरवार गांव के पनछंदा टोले की है. मृतका चंदन भारती की पत्नी मालती देवी है और उसकी उम्र 25 वर्ष है. महिला ने पहले अपनी दो बेटियों व दो माह के दुधमुंहे छोटे बच्चे को अपने कमरे में फांसी पर लटका दिया. तीनों की मौत के बाद खुद फंदे से झूल गयी.

मरनेवालों में ढाई माह का पुत्र भी

मरनेवालों में बेटी जीवा छह वर्ष, दूसरी बेटी रिया चार वर्ष व ढाई माह का पुत्र अभिषेक उर्फ छोटू शामिल हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना के बाद इमामगंज डीएसपी मनोज राम व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया. इस घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. खबर है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

Also Read: बिहार: कटिहार में जदयू नेता के बाद मुखिया के बेटे की हत्या, दुकान में सोए सलीम को चाकू से गोदकर मारा
पति-पत्नी के बीच विवाद की बात आ रही सामने

मृतका का मायका डुमरिया थाना क्षेत्र के सूजी गांव में था. महिला की बहनों को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. घटना के दिन शुक्रवार की ही सुबह में उसकी बहन सिंकी कुमारी पनछंदा से अपने घर गयी. उसके घर जाने के बाद पति-पत्नी में झगड़ा बढ़ गया. झगड़े के बाद दोपहर में घटना हुई. घटना के संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि यह मामला पारिवारिक कलह का है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें