19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन तीन नगर पंचायतों में पहली बार सड़कों पर लगा झाड़ू, संसाधन के अभाव में कर्मियों को हुई परेशानी

भरवाड़ा, सिंहवाड़ा व हायाघाट नगर पंचायत में गुरुवार से सड़क व नाला सफाई का काम शुरू हो गया. बता दें कि नगर निगम की देखरेख में इन तीनों नगर पंचायतों में साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है. सिंहवाड़ा, भरवाड़ा व हायाघाट नगर पंचायत की सड़कों पर पहली बार झाड़ू लगाया गया.

दरभंगा. भरवाड़ा, सिंहवाड़ा व हायाघाट नगर पंचायत में गुरुवार से सड़क व नाला सफाई का काम शुरू हो गया. बता दें कि नगर निगम की देखरेख में इन तीनों नगर पंचायतों में साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है. सिंहवाड़ा, भरवाड़ा व हायाघाट नगर पंचायत की सड़कों पर पहली बार झाड़ू लगाया गया.

जलनिकासी में अवरोध बने नाला में जमे कचरे को हटाया गया. नालों के किनारे उगे झाड़ों को हटाया गया. साफ-सफाई व नाला उड़ाही होते देख क्षेत्रवासियों के बीच खुशी के साथ-साथ उत्सुकता देखने को मिली.

हायाघाट को छोड़ सिंहवाड़ा व भरवाड़ा में निर्धारित समय से सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया था. हायाघाट रुसतमपुर नाला किनारे जमी मिट्टी आदि हटाने का काम कुछ विलंब से शुरू हो सका. संसाधन व उपस्कर के अभाव में कर्मियों को परेशानी हुई.

संबंधित क्षेत्र के जेइ उदयनाथ झा, अनिल कुमार चौधरी व संजय शरण सिंह, संजय सिन्हा इलेक्ट्रीक एण्ड सप्लायर्स द्वारा उपलब्ध कराये गये मानव बलों से कार्य कराते नजर आए. उधर, कमतौल व जाले नगर पंचायत की जिम्मेदारी भी निगम को दिये जाने की बात कही जा रही है. संबंधित जेइ को ही अतिरिक्त प्रभार दिये जाने की स्थिति में सभी जगह कार्य प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

सफाई कार्य में लगाये गये 11-11 कर्मी

नवगठित नगर पंचायत भरवाड़ा, सिंहवाड़ा व हायाघाट क्षेत्र में सफाई व नाला उड़ाही के लिये एजेंसी के माध्यम से 11-11 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें एक-एक सफाई निरीक्षक तथा 10-10 सफाई मजदूर शामिल है.

15वें वित आयोग मद से राशि होगी खर्च

नवगठित नगर पंचायतों की साफ-सफाई, जलनिकासी आदि कार्यो पर आने वाला खर्च, तत्काल नगर निकाय के प्रभारी नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी अपने निकाय में उपलब्ध 15वें वित आयोग की राशि से करेंगे. नवगठित नगर पंचायतों के छठे वित एवं 15वें वित आयोग की अनुशंसा के उपरांत व्यय राशि को संबंधित निकायों को वापस लौटा दिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें