17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trains Cancelled: पूमरे की छह ट्रेनें रद्द, आठ के मार्ग बदले, देखें लिस्ट

Trains Cancelled: कटनी- सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत महरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर प्रीएनआइ/एनआइ कार्य के कारण पूर्व मध्य रेलवे की छह ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

Indian Railways Trains Cancelled: जबलपुर मंडल के कटनी- सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत महरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर प्रीएनआइ/एनआइ कार्य करने का निर्णय लिया गया है. यह कार्य 19 से 27 जून तक किया जायेगा. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की छह ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. ऐसे में यात्रियों को कम से कम परेशानी हो इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कब कौन सी ट्रेन कैंसिल रहेगी.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • गाड़ी सं. 22165 भोपाल – सिंगरौली एक्सप्रेस- 21 जून एवं 24 जून को

  • गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली – भोपाल एक्सप्रेस – 22 जून एवं 27 जून को

  • गाड़ी सं. 22167 सिंगरौली – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 25 जून को

  • गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन – सिंगरौली एक्सप्रेस – 26 जून को

  • गाड़ी सं. 11651 जबलपुर – सिंगरौली एक्सप्रेस – 18 जून से 27 जून तक

  • गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली – जबलपुर एक्सप्रेस – 19 जून से 28 जून तक

  • परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें-

  • 21 जून को 19413 अहमदाबाद – कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा – प्रयागराज छिवकी – डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते

  • 24 जून को 19414 कोलकाता – अहमदाबाद एक्सप्रेस गढ़वा रोड – डीडीयू – प्रयागराज छिवकी – कटनी मुड़वारा के रास्ते

  • 19 व 26 जून को 19608 मदार जं – कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा – प्रयागराज छिवकी – डीडीयू – गढ़वा रोड के रास्ते

  • 22 जून को 19607 कोलकाता – मदार जं (अजमेर) एक्सप्रेस गढ़वा रोड – डीडीयू – प्रयागराज छिवकी – कटनी मुड़वारा के रास्ते

  • 19 व 26 जून को 13025 हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस गढ़वा रोड – डीडीयू – प्रयागराज छिवकी -कटनी मुड़वारा के रास्ते

  • 21 जून को 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा – प्रयागराज छिवकी – डीडीयू – गढ़वा रोड के रास्ते

  • 18 व 25 जून को 18010 अजमे र- संतरागाछी एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी – डीडीयू – गढ़वा रोड के रास्ते

  • 23 जून को 18009 संतरागाछी – अजमेर एक्सप्रेस गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें