परेशानी . तेज हवा के साथ बारिश ने नगर के लोगों को किया बेहाल
Advertisement
दर्जनों घरों में घुसा पानी
परेशानी . तेज हवा के साथ बारिश ने नगर के लोगों को किया बेहाल दरभंगा : रविवार के दोपहर करीब 12 बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया. झमाझम पानी के कारण करीब दो घंटे तक सड़कें सुनसान रही. जो जहां थे वहीं आश्रय लेकर ठहर गये. पानी की […]
दरभंगा : रविवार के दोपहर करीब 12 बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया. झमाझम पानी के कारण करीब दो घंटे तक सड़कें सुनसान रही. जो जहां थे वहीं आश्रय लेकर ठहर गये. पानी की निकासी नही होने के कारण चौक-चौराहे व मुहल्ले में एक से दो फीट तक पानी जमा हो जाने से आवागमन बाधित हो गया.
बारिश खत्म होने के बाद भी सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगो को कठिनाईयों का सामना करना पडा़ जलजमाव के कारण कई मुहल्लों के घरों में पानी लगने से लोगों का जीवन अस्त -व्यस्त हो गया़ अधिकांश आउटलेट जाम रहने के कारण घंटो तक नगर पानी से अस्त-व्यस्त रहा. सडको पर पानी जमा हो जाने से दो पहिया वाहन चालकों व पांव पैदल चलने वाले राहगीर को फजीहत झेलनी पडी़ कइयों का वाहन बीच पानी में ही बंद हो गया. लोग दोपहिया वाहनों को खींच कर ले जाते देखे गये.
शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से समंदर सा नजारा बना रहा. लोगों का था कि जेठ में यह नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला था. लोग निगम द्वारा उठाये गये जलनिकासी की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे थे. नगर के लक्ष्मीसागर, बेला, सुंदरपुर, भीगो, नीमचौक, दरभंगा व लहेरियासराय गुदरी, मिश्रटोला, बलभद्रपुर आदि मुहल्ले में दोपहर बाद भी सड़कों पर एक से दो फीट पानी लगा रहा. विश्वविद्यालय का खेल मैदान, इंद्र मैदान आदि पानी से भर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement