27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति परिसर का होगा कायाकल्प

दरभंगाः दरभंगा संसदीय क्षेत्र का मतगणना केंद्र शिवधारा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये जाने के बाद उस परिसर के कायाकल्प होने की उम्मीद जगी है. बाजार समिति परिसर की जर्जर सड़क, टूटे शेड, क्षतिग्रस्त चहारदीवारी, वर्षो से बंद चापाकलों की मरम्मत एवं बिजली के लिए पोल-तार की व्यवस्था से संबंधित पत्र जिला […]

दरभंगाः दरभंगा संसदीय क्षेत्र का मतगणना केंद्र शिवधारा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये जाने के बाद उस परिसर के कायाकल्प होने की उम्मीद जगी है. बाजार समिति परिसर की जर्जर सड़क, टूटे शेड, क्षतिग्रस्त चहारदीवारी, वर्षो से बंद चापाकलों की मरम्मत एवं बिजली के लिए पोल-तार की व्यवस्था से संबंधित पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने सरकार को भेजा था. इस पर सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद अब शीघ्र इस परिसर में मरम्मत कार्य शुरू होने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार बाजार समिति परिसर में मतगणना केंद्र बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने उस परिसर के जर्जर सड़कों की मरम्मत, दरभंगा संसदीय क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जर्जर शेडों की मरम्मत, परिसर की टूटी चहारदीवारी एवं वर्षो से बंद चापाकलों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार के पास करीब 68 लाख का प्राक्कलन भेजा था. सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद प्रशासन ने पथ निर्माण विभाग के भवन प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पावर होल्डिंग कंपनी के अभियंताओं को इस संबंध में प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. वर्तमान में विभागीय उपेक्षा के कारण बाजार परिसर की स्थिति नारकीय हो गयी है. मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही मुख्य सड़क पर जगह-जगह डेढ़-दो फीट गड्ढ़ों में जलजमाव के बीच किसी ट्रक के गुजरने से उसका कीचड़ दूर-दूर तक फैल जाता है. सफाई बिना बजबजाती नालियों की सड़ांध बदबू और उसके इर्द-गिर्द मंडराते मच्छरों के बीच यहां के व्यवसायी व्यापार करने को विवश हैं.

मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने भी दिया था आश्वासन

विगत चार वर्षो से विभागीय उपेक्षा से बाजार समिति परिसर की स्थिति नारकीय हो गयी थी. बिना वर्षा के ही सड़कों पर जलजमाव के बीच लगातार भारी वाहनों के गुजरने से जहां-तहां सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं. इसके अलावा बिना नियमित सफाई के कारण जाम पड़े नाले के बीच ही यहां के व्यवसायी अपना व्यवसाय करना नियती मान बैठे थे. करीब एक वर्ष पूर्व सहरसा से लौटने के क्रम में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को शिवधारा में नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में व्यवसायियों ने बाजार समिति की दुर्दशा से अवगत कराया था.

उपमुख्यमंत्री ने व्यवसायियों को शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद गत वर्ष जून में सेवा यात्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन पर हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी के आवास पर बाजार समिति के व्यवसायियों ने उन्हें वहां की समस्याओं से संबंधित स्मारपत्र देकर इससे निजात दिलाने की गुहार की थी. इसके अलावा नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री को स्मारपत्र देकर व्यवसायियों की बाजार समिति परिसर में नारकीय स्थिति से उबारने की गुहार लगायी थी, करीब एक साल बाद भी कोई काम नहीं होने पर व्यवसायियों के बीच जो निराशा थी, वह मतगणना केंद्र के बाद खुशी में बदलने जा रहा है. अब देखना है कि व्यवसायियों की कितनी समस्याओं का निदान हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें