दरभंगा : जमीनी विवाद को लेकर 25 मार्च को थाने से चंद कदम की दूरी पर जमीनी विवाद को लेकर बीच सड़क पर कैलाश प्रसाद गुप्ता व उनके परिजनों ने कबीलपुर निवासी मनोज कुमार चौधरी के उपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था. छह दिन जीवन और मौत से जूझने के बाद दिल्ली में इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया था.
महज कुछ धूर जमीन के लिए कैलास प्रसाद व उनके परिजनों ने मिलकर इस तरह का नृशंस कदम उठाया था. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश पैदा हुआ था. कई दिनों तक लहेरियासराय थाना क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण रही. इस मामले में काफी राजनीति भी हुई. हालांकि पुलिस ने सभी छह आरोपित सलाखों के पीछे हैं.