Advertisement
विधि आयोग की अनुशंसा के खिलाफ वकीलों ने निकाला जुलूस
दरभंगा : दूसरों की हक व अधिकार दिलाने के लिए न्यायालय में आवाज उठानेवाले अधिवक्ता शुक्रवार को अपने अधिकार के लिए एकजुट हो सड़क पर उतर आये. अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला और सरकार से विधि आयोग की अनुसंशा को वापस लेने की मांग की. एड्वोकेट एक्ट में संशोधन के लिए विधि आयोग […]
दरभंगा : दूसरों की हक व अधिकार दिलाने के लिए न्यायालय में आवाज उठानेवाले अधिवक्ता शुक्रवार को अपने अधिकार के लिए एकजुट हो सड़क पर उतर आये. अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला और सरकार से विधि आयोग की अनुसंशा को वापस लेने की मांग की.
एड्वोकेट एक्ट में संशोधन के लिए विधि आयोग की अनुशंसा के विरोध में बिहार बार कॉउंसिल पटना के निर्देश पर दरभंगा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायालय में द्वितीय पाली में न्यायिक कार्य से अलग हो विरोध जताया. अधिवक्ताओं ने आयोग की अनुशंसा की प्रतियां जलाकर कर विरोध प्रकट किया. अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल भारत सरकार के विधि मंत्री स्मार पत्र डीएम से मिलकर उनके माध्यम से सौंपा.
दरभंगा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद व महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को समाहरणालय गेट के सामने प्रस्तावित संशोधन बिल की प्रति जलाई. अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का जत्था अपने अपने हाथों में पट्टियां लिए नारेबाजी करते लहेरियासराय टावर से प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला. मौके पर अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल केंद्र सरकार के विधि मंत्री के नाम संबोधित पांच सौ से अधिक अधिवक्ताओं का हस्ताक्षर युक्त स्मार पत्र जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा.
जुलूस में वरीय अधिवक्ता सियाराम चौधरी, जीतेन्द्र नारायण झा, विनय कुमार सिंह, राजीव रंजन ठाकुर, आलोक कुमार, सत्यनारायण यादव, मुरारी लाल केवट, शिव शंकर झा, वीरेंद्र कुमार झा, गौरीशंकर चौधरी, सरोज कुमार झा, शम्भु पासवान, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार, मो. खलीलुल्लाह, विजय नारायण चौधरी, अंबर ईमाम हाशमी, सुभाष महतो, कुमार उत्तम, विजय कुमार चौधरी, विनोद ठाकुर, सुधीर कुमार चौधरी, विष्णु कान्त चौधरी, अचलेन्द्र नाथ झा, भवनाथ मिश्र, प्रमोद कुमार ठाकुर, तंत्र नाथ ठाकुर, रेखा कुमारी, अनीता आनंद, चंदा वर्मा, किरण कुमारी, वंदना वर्मा समेत अधिवक्ताओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement