21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली, बरेली व आसनसोल के लिए दरभंगा से खुलेगी स्पेशल ट्रेन

दरभंगाः होली पर घर आने तथा वापस गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने तीन विशेष ट्रेन दी है. दिल्ली, बरेली व आसनसोल के लिए होली स्पेशल महकमा ने दिया है. सनद रहे कि जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए पहले ही विश्ेाष ट्रेन दी जा चुकी है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार दरभंगा […]

दरभंगाः होली पर घर आने तथा वापस गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने तीन विशेष ट्रेन दी है. दिल्ली, बरेली व आसनसोल के लिए होली स्पेशल महकमा ने दिया है. सनद रहे कि जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए पहले ही विश्ेाष ट्रेन दी जा चुकी है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार दरभंगा से दिल्ली के लिए 04023 स्पेशल गाड़ी 12, 13, 15, 18 व 19 मार्च को अपराहन 3 बजे रवाना होगी.

समस्तीपुर, सोनपुर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन अपराहन 3.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं 04024 दिल्ली से 11, 12, 14, 15 व 18 मार्च को सुबह 11.25 बजे यह ट्रेन खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दरभ्ांगा पहुंचेगी. इसमें 11 स्लीपर व 3 जेनरल कोच रहेंगे. दूसरी गाड़ी बरेली के लिए मिली है. दरभंगा से 04314 पूर्वाहन 11 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सोनपुर, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ के रास्ते अगले दिन सुबह 8.15 बजे बरेली पहुंचेगी. यह गाड़ी यहां से 13, 20 व 27 मार्च को प्रस्थान करेगी. 10 स्लीपर, 1 एसी टू, दो एसी थ्री तथा 3 जेनरल बोगियों वाली यह ट्रेन बरेली से 04313 नंबर से 12, 19 व 26 मार्च को सुबह 7.10 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी. यहां इसके आगमन का समय सुबह 4 बजे है. आसनसोल के लिए एक स्पेशल ट्रेन मिली है. 15 मार्च को एक दिन रक्सौल से भाया दरभंगा आसनसोल के लिए गाड़ी खुलेगी. यह ट्रेन दरभंगा में रात 12.05 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन सुबह 8.05 बजे आसनसोल यात्रियों को पहुंचायेगी. इस ट्रेन में 13 स्लीपर, 1 एसी थ्री, 1 थ्री कम एसी टू व छह जेनरल कोच रहेंगे. सनद रहे कि 05513/05514 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस विभाग ने पहले ही चलाने की घोषणा कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें