दरभंगा : राज्य सभा में भगवती सीता के प्राकट्य स्थली को लेकर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ शनिवार को पुतला दहन किया गया. आयकर चौराहे पर नारेबाजी करते हुए संघ सदस्यों ने मंत्री श्री शर्मा का पुतला जलाया. इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के बयान को गलत व अमर्यादित करार देते हुए
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अविलंब ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. संघ सदस्यों ने मंत्री श्री शर्मा से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की. मौके पर रामकुमार झा, डॉ सुमन कुमार झा, रामनाथ पंजियार, पवन कुमार चौधरी, आनंद चौधरी, सरोज राय, रोशन कुमार झा, कृष्ण कुमार राय, शैलेंद्र कुमार कश्यप, पप्पू कुमार आदि ने भी विचार रखे.