24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को होगा जेल भरो आंदोलन

सेविका व सहायिका ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन सदर : बिहार सरकार न्यूनतम वेतन का उल्लंघन कर रही है. वर्तमान में समान कार्य का समान वेतन के लिए बिहार संघर्ष का मैदान बन चुका है. शुक्रवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की तरफ से प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना के मौके पर खेतिहर […]

सेविका व सहायिका ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
सदर : बिहार सरकार न्यूनतम वेतन का उल्लंघन कर रही है. वर्तमान में समान कार्य का समान वेतन के लिए बिहार संघर्ष का मैदान बन चुका है. शुक्रवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की तरफ से प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना के मौके पर खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रांतीय नेता अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ मंटू ठाकुर ने यह बात कही. उन्होंने सरकार पर कल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने का आरोप लगाया.
पहले संघ की अध्यक्ष अनीता देवी, सचिव गौड़ी देवी, सीटू के जिला सचिव एमएन झा एवं खेमयू के जिला संयोजक दिलीप भगत एवं संघ के जिला संयोजक मदन कुमार मंडल के नेतृत्व में सैंकड़ों आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मांग को लेकर सीडीपीओ कार्यालय, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाएं 20 सूत्री मांग के समर्थन में प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रही थी. इसके उपरांत प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर सभी धरना पर बैठ गये.
सेविका मीना देवी की अध्यक्षता में हुई सभा को प्रेमलता सिंह, रेमी कुमारी, नुजहत परवीन, चंदा देवी, रीता देवी आदि ने भी संबोधित किया. सीटू के एनएन झा ने कहा कि 10 अप्रैल को सेविका-सहायिका अपनी मांगों के समर्थन में जेल भरो अभियान चलायेगी. 20 अप्रैल को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन एवं 17 मई को मुख्यमंत्री का घेराव होगा. उन्होंने बताया कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा. संचालन टून्ना सिंह द्वारा किया गया. करीब चार घंटे तक धरना पर बैठने के पश्चात दोपहर तीन बजे मांग पत्र बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें