हादसा. आक्रोिशत लोगों ने ट्रक को फूंका
Advertisement
ट्रक की टक्कर से युवक की गयी जान
हादसा. आक्रोिशत लोगों ने ट्रक को फूंका भेरियाही अंगवारा चौक पर हुई दुर्घटना मुआवजे की मांग कर रहे थे ग्रामीण केवटी : दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-105 पर हवाई अड्डा के समीप भेरियाही अंगवारा चौक पर शुक्रवार की सुबह ट्रक के ठोकर से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर गयी. मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र […]
भेरियाही अंगवारा चौक पर हुई दुर्घटना
मुआवजे की मांग कर
रहे थे ग्रामीण
केवटी : दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-105 पर हवाई अड्डा के समीप भेरियाही अंगवारा चौक पर शुक्रवार की सुबह ट्रक के ठोकर से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर गयी. मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के दोमे गांव निवासी सत्यनारायण यादव (32) के रूप में हुई. आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला रखकर मुख्य सड़क को मुआवजा की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक एनएच को जाम रखा. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. धू-धू कर ट्रक जलते देख अग्निशामक दस्ता को सूचना दी गयी. अग्निशामक वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पायी जा सकी. बताया जाता है कि सत्यनारायण यादव रंगकर्मी था जो प्रतिदिन साइकिल से दरभंगा जाकर मजदूरी करता था. साइकिल से दरभंगा जाने के क्रम में भेरियाही अंजवाड़ा चौक के समीप पीछे से आ रहे खाली ट्रक (बीआर 09 क्यू-3222) ने ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर सत्यनारायण यादव की दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही केवटी थानाधयक्ष सीताराम प्रसाद बीडीओ तौकीर हाशमी, सीओ संतोष कुमार सुमन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वार्ता कर जाम हटवाया. मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना मद से बीडीओ ने नकद बीस हजार रूपया तथा मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपया की राशि दी. थानाधयक्ष सीताराम प्रसाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंन्त्यपरीक्षण के लिये डीएमसीएच भेजवाया. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक का चालक उप चालक फरार हो गया. सड़क दुर्घटना में मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसर गया. मृतक के तीन संतान है, जिसमें दो लड़का व एक लड़की है. वार्ता के दौरान पूर्व उप प्रमुख सुवंश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अखलाक अहमद, भोला कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement