40 स्वास्थ्य उपकेंद्र भी होंगे शुरू
Advertisement
जिले में खोले जायेंगे 15 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र
40 स्वास्थ्य उपकेंद्र भी होंगे शुरू अधिकतर जगहों पर भवन तैयार चालू वित्तीय वर्ष में काम पूरा कर लिये जाने की उम्मीद दरभंगा : अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने को ले 15 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तथा 40 स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है. भवन निर्माण का करीब […]
अधिकतर जगहों पर भवन तैयार
चालू वित्तीय वर्ष में काम पूरा कर लिये जाने की उम्मीद
दरभंगा : अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने को ले 15 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तथा 40 स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है. भवन निर्माण का करीब 80 प्रतिशत काम पूरा भी हो गया है. विभागीय अभिलेख में कई केंद्रों के कार्यरत होने का भी दावा किया जा रहा है. कई अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तथा उपकेंद्रों में निर्माण कार्य पूरा हो गया है तो कई में कार्य अभी चल ही रहा है. वहीं कुछ को चालू भी किया जा चुका है. इन सभी केंद्रों के चालू हो जाने पर बड़ी आवादी को घर के निकट स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. वैसे यह जटिल मामला होगा. चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण पहले से बने स्वास्थ्य केंद्रों पर ही लोगों को समुचित सुविधा नहीं मिल रही. इस स्थिति में नये 55 केंद्रों की क्या व्यवस्था होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय बना रहा स्वास्थ्य केंद्र : इन स्वास्थ्य केंद्रों को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा बनाया जा रहा है. प्रति अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में 53 लाख 15 हजार रुपये खर्च किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण में प्रति केंद्र 18 लाख की राशि खर्च हो रही है. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के ठहराव, जांच, दवा, भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी. जबकि स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सिर्फ आउटडोर व्यवस्था मरीजों को उपलब्ध होगी. दोनों तरह के स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन सिविल सर्जन की देखरेख में होना है. अल्पसंख्यक बहुल इलाके में इसका निर्माण कराया जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष तक सभी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा कर लिये जाने की संभावना है.
स्वास्थ्य सेवा बहाल करनी होगी चुनौती : नये बने या बनाये जाने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवा बहाल करना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा. विभाग की लचर कार्यप्रणाली से लोग वाकिफ हैं. चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों की कमी विभाग पहले से ही झेल रहा है. जो केंद्र चल रहा है वहां पहले से ही व्यवस्था बेहतर नहीं कही जा सकती. ऐसे में नये 55 केंद्रों का संचालन किस तरह से विभाग करेगा यह प्रश्न खड़ा कर रहा है.
इन जगहों पर बन रहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र
प्रखंड गांव स्थिति
बहादुरपुर बांकेपुर कार्यरत
सदर रानीपुर बिजली नहीं
सिंहवाड़ा कलिगांव पूर्ण
सिंहवाड़ा सिमरी राशि वापस
केवटी कर्जापट्टी राशि वापस
बहेड़ी अटहर कार्यरत
बहेड़ी बिठौली कार्यरत
बहेड़ी जोरजा कार्यरत
जाले मुरैठा कार्यरत
जाले जोगियारा कार्यरत
मनीगाछी राघोपुर कार्यरत
मनीगाछी वाजितपुर कार्यरत
बिरौल उसरी कार्यरत
बिरौल पोखराम कार्यरत
घनश्यामपुर गुमला काम शुरू नहीं
इन जगहों पर बना/बनाया जा रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र
प्रखंड गांव स्थिति
जाले दोघरा कार्यरत
जाले करवा कार्यरत
जाले कुम्हरौली कार्यरत
जाले मस्सा कार्यरत
जाले ब्रह्मपुर कार्यरत
जाले मलिकपुर कार्यरत
सदर गौसाघाट कार्यरत
सदर लोआम कार्यरत
सदर भुस्कौल कार्यरत
सदर कंसी कार्यरत
सदर छतवन कार्यरत
घनश्यामपुर पाली कार्यरत
घनश्यामपुर गनौन कार्यरत
घनश्यामपुर कोर्थू कार्यरत
घनश्यामपुर जयदेवपट्टी कार्यरत
कुशेश्वरस्थान समौरा कार्यरत
कुशेश्वरस्थान ईटहर कार्यरत
कुशेश्वरस्थान बर्रा पूर्ण
कुशेश्वरस्थान भिंडुआ पूर्ण
गौड़ाबौराम कसरौर पूर्ण
गौड़ाबौराम आधारपुर पूर्ण
गौड़ाबौराम आसी कार्यरत
हायाघाट आनंदपुर पूर्ण
हायाघाट श्रीरामपुर कार्यरत
सिंहवाड़ा मझौड़ा पूर्ण
सिंहवाड़ा अरई पूर्ण
सिंहवाड़ा भपूरा पूर्ण
सिंहवाड़ा टेकटार पूर्ण
मनीगाछी नजरामहमदा पूर्ण
तारडीह देवना कार्यरत
तारडीह ठेंगहा कार्यरत
तारडीह राजाखरबार पूर्ण
तारडीह पोखरभिंडा पूर्ण
गौड़ाबौराम नारी कार्यरत
सदर मुरिया कार्यरत
मनीगाछी रामनगर कार्यरत
केवटी बाढ़पोखर कार्यरत
हायाघाट सिरनिया कार्यरत
सिंहवाड़ा दहसील कार्यरत
सिंहवाड़ा सकतपुर कार्यरत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement