मानव शृंखला . डीएम-एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण
Advertisement
दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन का जायजा
मानव शृंखला . डीएम-एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण प्रखंड मुख्यालय पर डीडीसी ने की बैठक सिंहवाड़ा : पूर्ण शराबबंदी के प्रति जन जागरूकता अभियान को लेकर 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के सफल व बेहतर क्रियान्वयन को लेकर डीएम चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी मीनू कुमारी, डीएसपी दिलनवाज अहमद एवं एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने […]
प्रखंड मुख्यालय पर डीडीसी ने की बैठक
सिंहवाड़ा : पूर्ण शराबबंदी के प्रति जन जागरूकता अभियान को लेकर 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के सफल व बेहतर क्रियान्वयन को लेकर डीएम चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी मीनू कुमारी, डीएसपी दिलनवाज अहमद एवं एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को अतरवेल चौक के निकट दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर दोनों जिला की सीमा पर पहुंचकर सीओ स्वयम्भर झा से मानव शृंखला की तैयारी को लेकर पूछताछ की. साथ ही निर्देश सीओ को दिया. इसके बाद डीडीसी विवेकानंद झा ने सिमरी पंचायत भवन पर पहुंचकर मुखिया विश्वनाथ पासवान से मानव शृंखला के बारे जानकारी ली. इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. फिर अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय जाकर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों,
शिक्षकों, बाल विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीडीसी ने कहा कि यह मानव शृंखला 21 जनवरी को अपने आप में अद्वितीय होना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरतने वाले पदाधिकारी बख्से नहीं जाएंगे. एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मानव शृंखला के माध्यम से यह संदेश लोगों के पास पहुंचाना है कि किस तरह नशापान करने वाले व्यक्तियों पर इसका प्रतिकूल असर पर रहा था.
इस मानव शृंखला में समाज के हर वर्गों के बीच जाकर उन्हें बतायें और इस मानव शृंखला में भाग लेने को प्रेरित करें. मौके पर बीडीओ डॉ शशि प्रकाश, बीइओ नवीन ठाकुर, पीओ अमित कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी आदि मौजूद थी.
दरभंगा >>गीत के माध्यम से किया गया जागरूक
मानव शृंखला निर्माण के लिए चलाए जा रहे जागरण कार्यक्रम की कड़ी में बुधवार को शराब बंदी अभियान गीत यात्रा निकाली गयी. इसमें कलाकारों ने मणिकांत झा रचित मुक्तिमणि पुस्तक के गीतों के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.यह यात्रा आयकर चौराहा, म्यूजियम गुमटी, अललपट्टी, चट्टी चौक लहेरियासराय, नाका छह, खनकाह चौक, दरभंगा टावर चौक तक गयी. इसे सफल बनाने में पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव, पूर्व मुखिया जीवकांत मिश्र, विजय कांत झा, संतोष झा, प्रकाश कुमार, रंजीत कुमार सहित अनेक लोग लगे हुए रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement