हाजीपुर में राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जिले के कलाकारों का दबदबा
Advertisement
राज्य स्तर पर बजाया मेधा का डंका
हाजीपुर में राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जिले के कलाकारों का दबदबा अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन के िलए खुद को कर रहे तैयार दरभंगा : जिले के छात्र-छात्राओं ने हाजीपुर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में में दरभंगा का परचम लहराया है. यहां के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत दबदबा बरकरार रखा. पूरे […]
अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन के िलए खुद को कर रहे तैयार
दरभंगा : जिले के छात्र-छात्राओं ने हाजीपुर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में में दरभंगा का परचम लहराया है. यहां के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत दबदबा बरकरार रखा. पूरे प्रतियोगिता में जिले के कलाकारों ने अपनी झोली में तीन मेडल लाकर बता दिया कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
युवाओं ने अपने प्रदर्शन का सारा श्रेय टीम कोच संगीत शिक्षक राखी सिन्हा, अमरनाथ झा सहित जिले के खेल पदाधिकारी विजय पंडित व अभिभावकों को दिया है. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में प्रथम आनेवाले कलाकारों को अगले वर्ष 2017 में 12 से 17 जनवरी तक हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में शामिल होनेवालों में जिले से अंगीरा भट्टाचार्य, सोनाधारी सिंह, हरिद्वार कुमार शामिल होंगे. श्री पंडित ने बताया कि विभिन्न विधाओं में प्रथम आनेवालों में एकांकी नाटक में हरिद्वार कुमार एवं संगत कलाकार, शास्त्रीय नृत्य कत्थक में अंगिरा भट्टाचार्य एवं संगत कलाकार, शास्त्रीय नृत्य ओडिसी में सोनाधारी सिंह एवं संगत कलाकार, द्वितीय आनेवालों में चाक्षुस कला, हस्तशिल्प में चांदनी कुमारी, आनंद कुमार चाक्षुस कला एवं मूर्ति कला में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement