24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननायक बेपटरी, वाशिंग पिट में फंसी रही कोलकाता एक्सप्रेस

दुर्घटना. शंटिंग के दौरान सिक लाइन पर हुआ हादसा मंडल मुख्यालय से पहुंची पदाधिकारियों की टीम ने लिया जायजा दरभंगा : दरभंगा जंकशन के यार्ड में रविवार को अमृतसर जानेवाली 15211 जननायक एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. उसके अंदर के पहिए पटरी से उतर गये. इस वजह से कोलकाता जानेवाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस करीब चार घंटे […]

दुर्घटना. शंटिंग के दौरान सिक लाइन पर हुआ हादसा

मंडल मुख्यालय से पहुंची पदाधिकारियों की टीम ने लिया जायजा
दरभंगा : दरभंगा जंकशन के यार्ड में रविवार को अमृतसर जानेवाली 15211 जननायक एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी. उसके अंदर के पहिए पटरी से उतर गये. इस वजह से कोलकाता जानेवाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस करीब चार घंटे तक वाशिंग पिट में फंसी रही. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन लगभग पांच घंटे विलंब से रवाना हो सकी. सिक लाइन पर हादसा होने की वजह से मेन लाइन पर आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा. इस हादसे को लेकर छानबीन को पहुंचे पदाधिकारियों के दल ने तत्काल प्वाइंट्स मैन व ट्रैफिक शंटर को निलंबित कर दिया है. वहीं दुर्घटना को लेकर जांच की जा रही है.
तीन बोगियां उतरीं
जानकारी के अनुसार अमृतसर से आने के बाद जननायक की रेक को धुलाई के लिए वाशिंग पिट में ले जाया जा रहा था. पूर्वाह्न 11.50 बजे जब यार्ड से इस ट्रेन को वाशिंग पिट पर लाया जा रहा था तो प्वाइंट्स संख्या-132 के पास 20 बोगियों वाली इस रेक की पीछे से तीसरी बोगी संख्या-08450/सी के दो चक्के पटरी से उतर गये. तत्काल इसकी सूचना जंकशन को दी गयी. वहीं मंडल मुख्यालय समस्तीपुर को भी दुर्घटना के बावत बताया गया. इस बीच आगे के 17 बोगियों को काट कर अलग कर दिया गया. इसके बाद यहां उपलब्ध छोटे एआरटी वैन के सहारे करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 2.35 बजे पहियों को वापस पटरी पर लाया जा सका.
वाशिंग पिट का रास्ता अवरुद्ध
इधर इस घटना के कारण वाशिंग पिट में पहले से खड़ी दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस की रेक फंस गयी. जब अपराह्न 3.12 बजे अभियंत्रण विभाग ने ट्रैक को फिट दिया, तब जाकर इसे बाहर निकाला जा सका. यहां बता दें कि यार्ड का प्वाइंट्स नं-132 महत्वपूर्ण है. यहां सिक लाइन नंबर 9, 10 व 11 का जुड़ाव है. इसलिए इस अवधि में कोई भी गाड़ी वाशिंग के लिए अंदर नहीं जा सकी. न ही वहां खड़ी ट्रेन को ही बाहर निकाला जा सका. इस वजह से यह गाड़ी करीब 25 मिनट विलंब से शाम 4.10 बजे रवाना हो सकी, जबकि इस के खुलने का निर्धारित समय 3.45 है.
दो कर्मी निलंबित
प्वांइट्स सही से नहीं बनाये जाने की वजह से ही यह हादसा हुआ. इसे लेकर श्री पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें प्वाइंट्स मैन व शंटर की लापरवाही सामने आयी है. इसलिए तत्काल इन दोनों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि प्वाइंट्स मैन के रूप में सुरेंद्र कुमार दास व शंटर के रूप में शत्रुघ्न यादव तैनात थे. उन्होंने बताया कि वैसे इस हादसे की जांच की जायेगी. इसमें जिसका दोष सामने आयेगा, उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें