17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रीट लाइट के लिए लेना होगा कनेक्शन

दरभंगाः स्ट्रीट लाइट के लिए अब विधिवत कनेक्शन लेना होगा, अन्यथा उसे अवैध कनेक्शन मानकर उसे विद्युत के अनधिकृत उपयोग की श्रेणी में मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संदीप पौंडरीक ने डीएम एवं नगर आयुक्त को इस आशय का पत्र भेजा है. पावर होल्डिंग […]

दरभंगाः स्ट्रीट लाइट के लिए अब विधिवत कनेक्शन लेना होगा, अन्यथा उसे अवैध कनेक्शन मानकर उसे विद्युत के अनधिकृत उपयोग की श्रेणी में मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संदीप पौंडरीक ने डीएम एवं नगर आयुक्त को इस आशय का पत्र भेजा है.

पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी ने पत्रंक 2834 को डीएम को भेजे पत्र में बताया है कि शहर में विभिन्न पोलों पर बिना स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन के वैपर लाइट एवं बल्ब जलाये जा रहे हैं. जबकि उसका विधिवत कनेक्शन नहीं लिया गया है. ऐसा करने से विद्युत विपत्र के भुगतान में कठिनाई होती है एवं अनधिकृत उपयोग की संभावना रहती है. उन्होंने डीएम से अनुरोध किया है कि नगर आयुक्त एवं नगर परिषद को यह निर्देशित करें कि बिना विद्युत संबंध एवं इससे संबंधित नियमित व्यय की व्यवस्था कराये. हाइमास्क लाइट/ स्ट्रीट लाइट योजना की स्वीकृति नहीं दी जाये. यदि बिना विद्युत संबंध लिये नगर निकाय स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कराकर बिजली का उपयोग करते हैं तो उसे विद्युत के अनधिकृत उपयोग की श्रेणी में मानते हुए कार्रवाई की जाएगी.

निगम क्षेत्र में हैं 22 कनेक्शन

दरभंगा नगर निगम ने पावर होल्डिंग कंपनी से 22 कनेक्शनों की स्वीकृति ली है. इनमें 12 कनेक्शन शहर के विभिन्न भागों में लगे हाइमास्ट लाइटों की है. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट के भगत सिंह चौक, लालबाग पेट्रौल पम्प, नाका नंबर 5 से मिलान चौक, नाका 5 से पूरब, खनकाह चौक से उत्तर, सिविल कोर्ट के पास तथा लहेरियासराय टावर के पूरब. इसके अलावा नगर निगम कार्यालय, नगर निगम गोदाम एवं कमला नेहरू लाइब्रेरी में भी अलग-अलग कनेक्शन हैं.

स्ट्रीट लाइट के लिए कब चालू होगा अलग फेज

शहर में स्ट्रीट लाइट की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के बावजूद शहर के बिजली पोलो को गिनकर करोड़ों में विद्युत विपत्र भुगतान होने को देख करीब आठ माह पूर्व निगम बोर्ड ने अलग स्ट्रीट लाइट का फेज लगाने का निर्णय लिया था. इसके तहत पूरे शहर को तीन भागों में बांटकर तीन कनेक्शन लेने का निर्णय लिया गया था. विद्युत अधीक्षण अभियंता से पत्रचार करने के बाद उन्होंने जो प्राक्कलन बनवाकर भेजा था, उसपर करीब साठ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान था. लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना को विगत आठ महीने से क्रियान्वयन के बदले संचिका में ही डालकर छोड़ दिया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर मेयर गौड़ी पासवान ने बताया कि उस मद में राशि भी है. इसलिए शीघ्र ही इस योजना पर कार्य प्रारंभ करने के लिए पावर होल्डिंग कंपनी के अभियंताओं से पत्रचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें