बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के पचगछिया रही टोल के पास दुर्घटना मामले में शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ओपी प्रभारी संतोष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ओपी प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि पनसिहा गांव निवासी टुनी दास के पुत्र ट्रैक्टर चालक राजीव कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही ट्रैक्टर(बीआर 07जी-8107) को जब्त कर ओपी पर रखा गया है. दर्ज प्राथमिकी में सिरदिलपुर गांव निवासी विल्टु मांझी को भरी नामजद किया गया है.
इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ओपी प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक राजीव दास शराब के नशे में धुत्त था. इसकी भी जांच-पड़ताल की गयी है. इधर शुक्रवार को मृतक बैद्यनाथ पासवान की 55 वर्षीया पत्नी कैली देवी एवं श्रीराम पिपरा गांव निवासी सुबल पासवान की 60 वर्षीया पत्नी पछिया देवी का डीएमसीएच में अंत्यपरीक्षण किया गया. अंत्यपरीक्षण के पश्चात दोनों का शव परिजन को सौंप दिया गया. बीडीओ अविनाश कुमार ने मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना मद से 20-20 हजार रुपये दिये. पंचायत के मुखिया उज्वल कुमार ने कबीर अंत्येष्टी योजना में राशि नहीं रहने के बावजूद अपने स्तर से दोनों के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये दिये.
मृतकों का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. उल्लेखनीय है कि पचगछिया रही टोल की दो महिला गुरुवार की शाम सड़क किनारे शौच कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों महिला को जख्मी हालत में डीएमसीएच में भरती कराया. दानों की मोत इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों को 20-20 हजार का चेक जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी एवं उपाध्यक्ष ललिता देवी ने सौंपा.