दरभंगा : विभिन्न घटनाओं में गत दो दिनों के दौरान चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. . एक मरीज को पटना रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में भर्ती बड़गांव निवासी सुलताना खातून और कुशेश्वरस्थान निवासी मुमताज की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. जबकि दिनेश कामत और श्रवण यादव की मौत अन्य कारणों से हो गयी.
इधर चाकू से घायल रणवीर कुमार को बुधवार को पटना रेफर कर दिया गया. अन्य घटनाओं में घायल कमतौल निवासी अनिल कुमार महतो और राम भरोस दास, मधुबनी के रमेश कुमार, सुपौल के सरोज कुमार, राकेश प्रसाद शामिल है. वहीं मधुबनी जिला के सुमंत कुमार, फूल देवी कुमारी, लहेरियासराय के अमर्त्य राज, झंझारपुर के पिंटू देवी, खड़कपुर नेपाल के कमलेश कुमार यादव और कादिराबाद के राकेश प्रसाद शामिल हैं. जलने से लहेरियासराय के मो. सोनू और मो. अब्बास घायल हो गये. शिवरामपुर (लालपुर) बहेड़ी निवासी रामेश्वर राम के पुत्र विजय राम ट्रेन में चढ़ने के दौरान घायल हो गया.