दरभंगा : दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य मार्ग में नाका नंबर पांच पर सोमवार की दोपहर चार बजे से देर शाम तक जाम की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ा. वहीं जाम हटवाने में पुलिस एवं प्रशासन का पसीना छूट गया. नाका पांच चौराहा से पश्चिम दिशा किलाघाट, पूरब में भटियारी सराय, दोनार रोड, दक्षिण में खानकाह चौक एवं लहेरियासराय तथा उत्तर में दरभंगा की मुख्य सड़कें निकलती है.
चौक के चारों ओर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन से लेकर पैदल लोगों से सड़क ठसा ठस भरा था. जो लोग जाम में फंसे उन्हें घंटों निकलने में लग गया. जाम से बचने के लिए वाहन चालकों ने दूसरा रास्ता पकड़ा, लेकिन अन्य रास्ते भी जाम हो चुके थे. काफी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे के करीब जाम समाप्त हो सका.