दरभंगा : जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्य से रविवार की शाम चार बजे किया. काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं से कहा कि सात निश्चयों में तीन निश्चय का उद्घाटन किया जा रहा है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, शिक्षित बेरोजगार भत्ता एवं कौशल प्रशिक्षित ऋण योजना इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी पूंजी युवा हैं.
युवाओं को गुमराह नहीं होने देंगे. युवाओं के सपनों की सबसे बड़ी बाधा आर्थिक थी, इसका हल हमने निबंधन सह परामर्श केंद्र के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया है. इसमें राज्य की जनता के साथ-साथ पदाधिकारियों, अभियंताओं, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों सहित तमाम कर्मियों का सहयोग है. कादिराबाद में पॉलिटेक्निक परिसर स्थित उक्त केंद्र के उद्घाटन के समय प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह,वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह,
सुनील भारती, जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी, डीडीसी विवेकानंद झा, उपसमाहर्ता रविंद्र कुमार दिवाकर, भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियरंजन राजू, एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ संग्राम सिंह, प्रमोद कुमार साहु, जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित कई बीडीओ आदि मौजूद थे.