27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में डेंगू का खतरा !

संक्रमण की आशंका. फॉगिंग के प्रति निगम लापरवाह चार में तीन फॉिगंग मशीन खराब बोर्ड में रखेंगे नयी मशीनें खरीदने का प्रस्ताव दरभंगा : महानगरों से भयावह सौगात लेकर आ रहे डेंगू पीड़ितों से यहां भी इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है. लगातार डेंगू से आक्रांत मरीजों की पुष्टि हो रही है. इसका संक्रमण […]

संक्रमण की आशंका. फॉगिंग के प्रति निगम लापरवाह

चार में तीन फॉिगंग मशीन खराब
बोर्ड में रखेंगे नयी मशीनें खरीदने का प्रस्ताव
दरभंगा : महानगरों से भयावह सौगात लेकर आ रहे डेंगू पीड़ितों से यहां भी इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है. लगातार डेंगू से आक्रांत मरीजों की पुष्टि हो रही है. इसका संक्रमण इतना तेजी से फैलता है कि एक रोगी ही कईयों को आक्रांत करने में सक्षम है. विशेषकर पूजा के समय में डेंगू पीड़ितों का आगमन हो रहा है. इसका मच्छर गंदगी के बदले स्वच्छ पानी में पनपता है. सरकारी व निजी अस्पतालों में इस रोग से पीड़ित मरीज भर्ती हो रहे हैं. इसको देखते हुए शहर के लोग दहशत में हैं. साफ-सफाई व संक्रमण रोकने के लिए छिड़काव की जवाबदेही रखने वाला नगर निगम प्रशासन अबतक इसे नजर अंदाज करता आ रहा है. निगम के पास पर्याप्त संसाधन भी नहीं हैं.
महानगरों से आ रहे पीड़ित:त्योहार के इस मौसम में परदेसी पूतों का आगमन शुरू हो गया है. इसके साथ डेंगू पीड़ित मरीज पहुंचने लगे हैं. इन दिनों दिल्ली व उसके आसपास के इलाके में डेंगू का कहर बरपा हुआ है. डेंगू के मच्छर के काटे जाने से आक्रांत लोग जब यहां पहुंच रहे हैं तो उनके साथ यह रोग भी आ रहा है.
निगम लापरवाह
डीएमसीएच में एक साथ पांच डेंगू पीड़ितों के आने की सूचना जब फैली तो निगम प्रशासन थोड़ा सतर्क हुआ. पूरे डीएमसीएच परिसर व उसके वार्डों में फॉगिंग की योजना बनी. लेकिन आधा हिस्सा में छिड़काव करने के बाद निगम सो गया. गत 20 सितंबर को यहां फॉगिंग की गयी थी.
चार में तीन मशीन खराब: फॉगिंग के लिए नगर निगम के पास चार मशीन हैं. इसमें से तीन मशीन खराब पड़े हैं. एक मशीन ही काम कर रहा है. इसीसे छिड़काव की योजना बन रही है. यहां कुल 48 वार्ड है. निगम क्षेत्र की आबादी तीन लाख से अिधक है. अब एक मशीन के सहारे पूरे निगम क्षेत्र में फॉगिंग किस तरह हो पायेगी, इसका तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
कीटनाशक छिड़काव को ले फिलहाल नगर निगम तैयार नहीं
एक पखवा़रे में दो
दर्जन मरीज भरती
पिछले एक पखवाड़ा में इस रोग से दो दर्जन मरीज पीड़ित सामने आये हैं. वैसे सौ से अधिक मरीज भर्ती हुए, लेकिन डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि दो दर्जन रोगियों में हुई है. इसमें डेढ़ दर्जन मरीज डीएमसीएच व आधा दर्जन निजी चिकित्सा संस्थान में भरती हुए हैं. डीएमसीएच ने डेंगू पीड़ितों के लिए डेंगू वार्ड बना दिया गया है, जिसमें इससे पीड़ितों को रखा जा रहा है.
मशीन ठीक कराने की चल रही है प्रक्रिया : मेयर
मेयर गौड़ी पासवान ने बताया कि जनहित से जुड़े मामलों के प्रति निगम संजीदा है. दूसरे प्रदेश से डेंगू के मरीज आ रहे हैं. डीएमसीएच में फॉगिंग करवायी गयी है. खराब पड़ी मशीनों को ठीक कराने की प्रक्रिया चल रही है.
बड़ी मशीन की होगी खरीद : नगर प्रबंधक
नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य का कहना है कि 26 सितंबर को प्रस्तावित बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जायेगा. वार्ड वाइज फॉगिंग करायी जायेगी. खराब पड़ी मशीनों को ठीक कराने के साथ बड़ी मशीन की खरीद की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें