24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधाएं रेलवे . समस्याओं का होगा निदान

सांसद व मंडल रेल प्रबंधक ने की बैठक निरीक्षण के दौरान डीआरएम को निर्देश देते सांसद कीर्ति आजाद . सांसद व डीआरएम ने किया जंकशन का मुआयना दरभंगा : रेल योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तथा यात्रियों की सुविधा को विस्तार देने के नजरिये से गुरुवार को सांसद कीर्ति आजाद ने डीआरएम सुधांशु […]

सांसद व मंडल रेल प्रबंधक ने की बैठक

निरीक्षण के दौरान डीआरएम को निर्देश देते सांसद कीर्ति आजाद .
सांसद व डीआरएम ने किया जंकशन का मुआयना
दरभंगा : रेल योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तथा यात्रियों की सुविधा को विस्तार देने के नजरिये से गुरुवार को सांसद कीर्ति आजाद ने डीआरएम सुधांशु शर्मा के साथ दरभंगा जंकशन पर बैठक की. इस दौरान सांसद ने अपने ऐच्छिक कोष से कार्य के लिए दी गयी राशि के उपयोग के बाबत जानकारी ली. साथ ही यात्रियों की समस्या के निदान के लिए उठाये जा रहे कदम के बाबत पूछा. वीआइजी लांज में करीब एक घंटा तक चली इस बैठक के बाद श्री आजाद तथा डीआरएम जंकशन का मुआयना करने निकले. प्लेटफार्म संख्या 1 का निरीक्षण किया. इस दौरान एफओबी के पास बनने वाली स्वचालित सीढ़ी को लेकर स्थल निरीक्षण किया. पुल पर चढ़कर बनने वाली वीआइपी प्लेटफार्म के बाबत पड़ताल की.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सांसद ने कहा कि उन्होंने सुदूर ग्रामीण इलाके में शुमार बिरौल में आरक्षण केंद्र की शुरूआत करायी. बिरौल-सकरी रेलखंड पर तीन हॉल्टों पर यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बेंच तथा छतरी लगवाया. श्री आजाद ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए वे फिर से रेलमंत्री से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनार में जल जमाव की समस्या उठाये जाने पर डीआरएम ने कहा कि नगर निगम को डीपीआर बनाकर दे दिया गया है. वहां से फाइनल टच मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी.
दोनार रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण के सवाल पर श्री शर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार को सहयोग करना है. मौके पर मौजूद कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर के सिंह ने कहा कि दोनों की समन्वित बैठक हो चुकी है. निर्माण कंपनी तय हो गयी है. बस कुछ और कार्रवाई शेष है, जिसके पूरा होते ही यह कार्य आरंभ हो जायेगा. सांसद ने शहर के ऐतिहासिक तालाबों में रेलवे के गंदे पानी के बहाव के बाबत भी डीआरएम से बात की. इस दौरान मिली शिकायत पर पे एंड यूज शौचालय का निरीक्षण किया गया. डीआरएम ने वहां गड़बड़ी पकड़ तत्काल जुर्माना भरने का निर्देश दिया. श्री आजाद ने दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण, बिरौल से आगे रेलखंड निर्माण, लहेरियासराय-कुशेश्वर खंड पर कार्य आरंभ आदि के बाबत भी समीक्षा की.
उपलब्धि का लेखा-जोखा प्रस्तुत
डीआरएम ने समस्तीपुर रेल मंडल की दो साल की उपलब्धि का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया. भाजपा के जिलाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी सदस्य हरि सहनी, देव कुमार झा के अतिरिक्त सीनियर डीइएन कोर्डिनेशन महबूब आलम, कमांडेंट बीके पंडित, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, एसएस मनहर गोपाल, डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मौजूद थे. स्टेशन की साफ-सफाई देख सभी सीएचआइ टी चटर्जी की तारीफ कर रहे थे.
हरिनगर तक परिचालन शुरू होने के आसार: दरभंगा. सकरी-हसनपुर रेलखंड पर बिरौल से आगे हरिनगर तक ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के आसार हैं. अगले वर्ष मार्च तक ट्रेनों का परिचालन बिरौल से आगे हरिनगर तक आरंभ हो जायेगा. निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के सिंह ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि लाइन बिछ चुकी है. कुछ कार्य शेष रह गये हैं. जल्द ही उसे पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद परिचालन आरंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें