दरभंगा : डीएमसीएच के दो संघों के धरना-प्रदर्शन के टकराव को समाप्त करने के लिए मंगलवार को डीएमसीएच प्रशासन ने दोनों संघों के प्रतिनिधि मंडलों से अलग-अलग वार्ता की. गोप गुट के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता दोपहर तीन बजे अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में हुई. जबकि बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता देर शाम छह बजे प्राचार्य कार्यालय में शुरु हुई. दोनों वार्ता पुलिस बल की मौजूदगी में हुई.
पहले दौर की वार्ता में बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीएमसीएच शाखा के मंत्री भोगेंद्र राम और अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्र, उपाधीक्षक डाॅ बालेश्वर सागर, एसआइ आदि उपस्थित थे. दोनों के बीच करीब दो घंटे तक वार्ता हुई जो बेनतीजा रही. इस वार्ता में कई मुद्दों पर सहमति तो बनी लेकिन आवंटित आवासों में नहीं जानेवाली स्टाफ नर्सों के आवास के पुर्नआवंटन मामले में जिच बना रहा. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई. गोप गुट के साथ वार्ता अब 31 अगस्त को दिन के 12 बजे तय की गयी है. रेणू कुमारी पांच ने सभी मांगों की पूर्ति होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की है. इधर बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की वार्ता अनिल सिंहा के नेतृत्व में प्राचार्य चैंबर में देर शाम तक जारी रही.