दरभंगा : समाहरणालय में डीडीसी विवेकानंद झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में लोक शिकायत निवारण मामलों के निष्पादन एवं लंबित मामले की रिपोर्ट सदर, बेनीपुर एवं बिरौल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों ने दी. अवर निबंधन पदाधिकारी को भू अर्जन के द्वारा अर्जित की गई जमीन का ब्योरा देने को कहा गया.
सी ब्ल्यूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए मामलों की समीक्षा का तथ्यात्मक विवरण तैयार करने का निर्देश डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिया. कार्यपालक अभियंता विद्युत के द्वारा प्रगति रिपोर्ट सौंपा गयी. सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत प्रखंड में बन रहे कौशल विकास केंद्र भवन के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत डाटा डिजिटाइजेशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई.
आपदा टास्क फोर्स की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा नावों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता जेड हसन, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित कई एसडीओ,अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी,भू अर्जन पदाधिकारी मौजूद थे.